अविश्वास प्रस्ताव गिरने से किसानों में रोष, 4 जिलों में मंत्री-विधायकों के पुतले फूंके
March 12, 2021
मौसम अलर्ट:कुल मरीजों में 30-40 फीसदी बच्चे, बढ़ रहा वायरल इंफेक्शन
March 12, 2021

मौसम ने ली करवट:दो दिन और हल्की बारिश के आसार, दिन का तापमान 2.5 डिग्री बढ़ा

मौसम ने ली करवट:दो दिन और हल्की बारिश के आसार, दिन का तापमान 2.5 डिग्री बढ़ा; रात का एक डिग्री लुढ़कादो दिन पहले हुई बूंदाबांदी से फिर मौसम बदला और न्यूनतम तापमान में गिरावट रही
न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री से लुढ़ककर 14.5 डिग्री पर आ गया
लगातार बदल रहे मौसम के चलते दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। दिन का तापमान 34 डिग्री से पार गया तो रात का तापमान भी 16 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में रात में सर्दी हल्की हो गई थी। अब दो दिन पहले हुई बूंदाबांदी से फिर मौसम बदला और न्यूनतम तापमान में गिरावट रही। गुरुवार को दिन का तापमान जहां 30 डिग्री से बढ़कर 32.5 डिग्री दर्ज किया तो वहीं न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री से लुढ़ककर 14.5 डिग्री पर आ गया। अभी मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब फिर मौसम बदल सकता है।

आगे क्या

बावल क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि संभावित पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव व राजस्थान के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बनने की संभावना से राज्य में 13 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। इस बीच हवाएं व गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

खेतीबाड़ी के लिए कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

मौसम में बदलाव की संभावना को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि अगले कुछ दिन विशेषकर गेहूं की फसल में सिंचाई रोक लें। क्योंकि सिंचाई करने से अगर तेज हवाएं चलती है तो गेहूं के गिरने की संभावना रहेगी। इसके अलावा अगेती सरसों की फसल जो पकने की अवस्था में है और कटाई कर ली है तो अच्छी प्रकार से रखें, ताकि हवा चलने से उड़ न सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES