मौसम अलर्ट:कुल मरीजों में 30-40 फीसदी बच्चे, बढ़ रहा वायरल इंफेक्शन; उल्टी-दस्त और बुखार के मिल रहे लक्षणदिन में तेज धूप व रात में ठंड से बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है दुष्प्रभाव
सामान्य दिनों की तुलना अभी हर दिन बच्चे बुखार, जुकाम और खांसी से पीड़ित हो रहे
दिन में हो रही तेज धूप और रात में पारा गिरने से हो रही ठंड ने बच्चों की सेहत पर दुष्प्रभाव डालना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा असर 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों में देखा जा रहा है। सामान्य दिनों की तुलना अभी हर दिन बच्चे बुखार, जुकाम और खांसी से पीड़ित हो रहे हैं।
बड़े बच्चे भी उल्टी और दस्त की चपेट में आ रहे हैं। सिविल और प्राइवेट अस्पतालों की शिशु रोग ओपीडी में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से 30-40 फीसदी बच्चे सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार व वायरल इंफेक्शन व कुछ बच्चों में निमोनिया, भूख न लगना व दस्त आने की समस्या मिल रही है।
मौसमी बीमारी के लक्षण
बच्चों को जुखाम, बुखार होना,खांसी का लगातार बढ़ना,तेज सांस लेना, उल्टी-दस्त होना, सांस लेते समय घरघराहट की आवाज आना आदि।
बच्चाें की राेग प्रतिरोधक क्षमता बड़ों के मुकाबल हाेती है कम
बाल राेग विशेषज्ञ डाॅ. राज महता ने बताया कि मौसम में बदलाव होना सभी के लिए चिंताजनक है लेकिन बच्चों के लिए ज्यादा तकलीफ-देय है। क्योंकि बच्चों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बड़ों के मुकाबले कम होती है। इसलिए कोई भी वायरल इंफेक्शन बच्चों में तेजी से फैलता है। उन्होंने बताया कि आजकल 30-40 प्रतिशत ओपीडी बच्चों में वायरल इंफेक्शन की है। उन्होंने बताया कि एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के न करें। दवा लेने के लिए बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।
बीमारी से इस तरह कर सकते हैं बचाव
बच्चे के खान-पान का पूरा ध्यान रखें। खुली हवा पूरी मात्रा में मिलनी चाहिए, चाय, गर्म पानी पिलाते रहें। अभी ठंड पूरी तरह से नहीं गई इसलिए बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं।
जानिए… 14 तक माैसम बना रहेगा परिवर्तनशील, बादल छाए रहेंगे
सुबह-शाम की ठंडक के बीच दिन में गर्मी का मौसम अब तेजी से असर दिखाने लगा है। दिन और रात के तापमान में आधे का अंतर बना हुआ है। ऐसे में दिन के समय धूप की तल्खी अभी से पसीने छुड़ा रही है। माैसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी दो दिन बादल छाए रहेंगे। 14 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। शहर में गुरुवार काे अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बीते साल 11 मार्च को अधिकतम 330 व न्यूनतम तापमान 180 दर्ज किया था।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश होने के आसार
एचएयू के कृषि माैसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ.एमएल खीचड़ के अनुसार प्रदेश में इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव की संभावना है। जिससे मौसम आमतौर पर 14 मार्च तक परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादल, हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही 13-14 मार्च को उत्तरी हरियाणा के कुछ एक क्षेत्रों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी, हल्की बारिश संभावित है।