मौत को गले लगाया:सहपाठियों ने वीडियो बना किया ब्लैकमेल, आहत छात्रा की जहर खाने से हुई मौतधारूहेड़ा क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने परेशान होकर उठाया कदम, दोनों छात्रों पर केस दर्ज
छात्रा के साथ पढ़ने वाले गांव बालियरकलां निवासी छात्र पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
जिले के धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की 12वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा ने दो सहपाठियों द्वारा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों छात्रों के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एक गांव निवासी छात्रा 12वीं कक्षा में निकटवर्ती गांव के राजकीय स्कूल में पढ़ती थी।
आरोप है कि इसी स्कूल में छात्रा के साथ पढ़ने वाले गांव बालियरकलां निवासी छात्र ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने छात्रा को दिखाकर दोस्ती के लिए दबाव डालने लगा। इस बात को लेकर स्कूल में झगड़ा भी हो गया। हांसाका निवासी छात्र ने वीडियो बनाने वाले छात्र को ऐसा नहीं करने की नसीहत दी जिस पर दोनों में 9 मार्च को झगड़ा भी हो गया, जिससे विद्यार्थियों को इस बात का पता चला। घटना से आहत होकर छात्रा ने घर जाकर शाम को जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर बुधवार को छात्रा की मौत हो गई। उधर घटना के बाद परिजन स्कूल में पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद दोनों छात्र का नाम आया। तत्पश्चात मृतका के पिता ने दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।