पति ने दिया वारदात को अंजाम:पत्नी के चरित्र पर था शक, लेक्चरर ने रात को धारदार हथियार से कर दी हत्याफर्श पर खून से पत्नी के बारे में अपशब्द लिख फरार
आरोप है कि जयप्रकाश शराब पीने का आदी है और पत्नी पर शक करता था
पूंडरी में शकी पति ने तेजधार हथियार से वार कर 32 वर्षीय पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने बुधवार की रात वारदात को अंजाम दिया। परिजनों को गुरुवार सुबह बेडरूम में खून से लथपथ महिला का शव पड़ा मिला तो पुलिस व मायके वालों को सूचित किया। वारदात के बाद हत्यारोपी पति खून से फर्श पर पत्नी के चरित्र बारे गलत शब्द लिखकर फरार हो चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। मृतका के भाई प्रदीप की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
जयप्रकाश सरकारी स्कूल में संस्कृत लेक्चरर है, जिसकी 2007 में करनाल जिला के गांव गोल्ली निवासी मुनेश उर्फ मनीषा के साथ शादी हुई थी। आरोप है कि जयप्रकाश शराब पीने का आदी है और पत्नी पर शक करता था। इसी बात पर घर में अक्सर झगड़ा रहता था। जून 2020 में भी धारदार हथियार से पत्नी का सिर फाड़ दिया था जिसमें पंचायती समझौता हो गया था। उसके बाद भी घर में झगड़ा जारी रहा। बुधवार को भी जयप्रकाश ने पत्नी के साथ झगड़ा किया जिसकी शिकायत मुनेश ने अपने भाई से की। मायके वालों ने सुबह ससुराल आकर पति को समझाने की बात कही थी लेकिन जयप्रकाश ने रात को ही पत्नी की हत्या कर दी। सिर, माथे, मुंह, आंख व बाजू सहित कई जगह धारदार हथियार से वार कर हत्या को अंजाम दिया गया। पूंडरी पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई रामनिवास ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर जयप्रकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।