नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमला:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का कटाक्ष- वो राकेश टिकैत बनना चाहती हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में काम तमाम हो चुकाअनिल विज अकसर मुद्दों पर अपनी टीका टिप्पणी करते हैं और इस वजह से वे काफी सुर्खियों में भी रहते हैं
नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। अनिल विज ने कहा कि ममता बनर्जी राकेश टिकैत बनना चाहती हैं। वे चाहती है कि थोड़े आंसू बहाकर लोगों की सहानूभूति बटोर ली जाए। लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का काम तमाम हो चुका है। उनको कोई ऐसी चोट नहीं लगी है कि वह इतना प्रचार कर रही हैं। बता दें कि मंत्री अनिल विज अकसर मुद्दों पर अपनी टीका टिप्पणी करते हैं और इस वजह से वे काफी सुर्खियों में भी रहते हैं।ये है ममता बनर्जी का मामला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में बुधवार शाम को घायल हो गईं थीं। उन्हें पैर में चोट लगी है। उन्होंने बुधवार को ही नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया है। इस घटना के बाद ममता ने कहा, ‘4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी। मुझे बहुत चोट लग गई। वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था। किसी की साजिश जरूर है। यह जानबूझकर किया गया है।’ ममता पर हमले के बाद, पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने हमदर्दी पाने के लिए ड्रामा किया। उनके साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद था। ऐसे में उनके करीब कौन पहुंच सकता है?