TV TRP रिपोर्ट:टॉप 5 में हुई साथ निभाना साथिया 2 की एंट्री, ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी में भी हुआ इजाफाइस हफ्ते भी BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया) अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ तैयार हैं। टीवी शोज के मेकर्स को शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी रिपोर्ट से लगता है। इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखे गए शोज की लिस्ट में कई बड़े बदलाव देखने मिल रहे हैं। कुंडली भाग्य शो इस हफ्ते टॉप 5 की लिस्ट से गायब है वहीं एक नए शो ने टॉप 5 में एंट्री मार ली है। आइए देखते हैं कैसी है इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट-
अनुपमा
इंप्रेशन- 9600
डायरेक्टर- राजन शाही
कास्ट- रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालशा शर्मा, निधी शाह, पारस कलनावत, तस्नीम शेख।
चैनल- स्टार प्लस
स्टार प्लस का शो अनुपमा लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर टिका हुआ है। शो हाउस वाइफ अनुपमा की कहानी है जिनके पति वनराज का काव्या से अफेयर चल रहा है। शो के मौजूदा प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि काव्या वनराज के घर शाह हाउस में आ गई है। यहां आकर उसने सभी घरवालों को बताया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है जिसके बाद अनुपमा उसके समर्थन में हैं। काव्या वनराज ने शादी करने को कहती है जिसके लिए अनुपमा भी राजी हो चुकी है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाता है कि बा, वनराज और काव्या को रोमांस करते हुए देख लेती हैं, जिसके बाद बा उन्हें ये सब बंद करने या घर छोड़कर जाने की चेतावनी देती हैं। जल्द ही वनराज महा-शिवरात्रि की पूजा के बाद काव्या के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो जाएंगे।
गुम है किसी के प्यार में
इंप्रेशन- 8090
कास्ट- नील भट्ट,आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, दीपिका सिंह।
चैनल- स्टार प्लस
कुछ महीनों पहले स्टार प्लस पर शुरू हुआ ये शो विराट चौहान की कहानी है। विराट की शादी मजबूरी के चलते सईं से हो चुकी है, जबकि प्यार वो पत्रलेखा से प्यार करते थे। फिलहाल शो की मौजूदा प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि सईं, विराट की बहन की शादी पुलकित से करवाने की कोशिश में हैं जो मेंटली डिस्टर्ब्ड हैं। लेकिन इसी बीच घरवालों के सामने पुलकित के कुछ राज सामने आए हैं। फिलहाल विराट सच्चाई का पता लगाने की कोशिश में हैं कि क्या वाकई पुलकित पहले से शादीशुदा हैं और उनके कई महिलाओं से संबंध रह चुके हैं।
इमलीइंप्रेशन- 8078
क्रिएटिव डायरेक्टर- मुस्कान बजाज
कास्ट- सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी, आस्था अग्रवाल, चंद्रेश सिंह।
चैनल- स्टार प्लस
16 नवम्बर 2020 से ऑनएयर हुए शो इमली को दर्शकों की खूब तारीफें मिल रही हैं। महज 3 महीनों में ही ये शो तीसरा हाईएस्ट रेटिंग वाला शो बन चुका है। शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर आधारित है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है। शादी के बाद शहर पहुंचकर इमली को पता चलता है कि आदित्य पहले से ही शादीशुदा है। फिलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि इमली आदित्य को छोड़कर अपने गांव वापस आ चुकी हैं जहां उन्हें गांव वालों के सामने खुशहाल शादीशुदा औरत की तरह बर्ताव करना पड़ रहा है। वहीं दूसरा तरफ आदित्य, इमली के पीछे-पीछे गांव पहुंच चुके हैं। जब आदित्य अपने प्यार का इजहार इमली से करते हैं तभी उन्हें सांप कांट लेता है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इंप्रेशन- 7450
कास्ट- शिवांगी जोशी, मोहसिन खान
चैनल- स्टार प्लस
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की टीआरपी में इन दिनों उछाल देखने मिल रहा है। जहां कुछ हफ्तों पहले ये शो टॉप 5 से बाहर था वहीं अब ये शो चौथे नंबर पर जगह बना चुका है। फिलहाल शो में नायरा की हमशक्ल सीरत और मुकेश के बीच कबड्डी का मैच दिखाया जा रहा है जिसे एक चैलेंज के तहत सीरत जीतने की कोशिश कर रही हैं। सीरत की टीम बुरी तरह हारने ही वाली थी कि इसी बीच मनीष धमाकेदार एंट्री कर उन्हें जिताने पहुंचने वाले हैं। हमेशा सीरत को विलेन समझने वाले मनीष को मदद का हाथ बढ़ाते देख हर कोई हैरान है।
साथ निभाना साथिया 2इंप्रेशन- 7174
कास्ट- स्नेहा जैन, हर्श नागर, रुपल पटेल
क्रिएटिव डायरेक्टर- संयुक्ता शर्मा
चैनल- स्टार प्लस
साथ निभाना साथिया के लीड कैरेक्टर अनंत और गहना को करीब लाना मेकर्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ था। शुरुआत से ही टीआरपी रेस में पीछे रहने वाला शो अब टॉप 5 में जगह बना चुका है। शो के मौजूदा ट्रेक में दिखाया जा रहा है कि कई परेशानियों के बाद परिवार में खुशी लौट आई है। अनंत अपने परिवार को पिकनिक पर ले गए हैं जहां वो गहना के करीब आ रहे हैं।