जल जीवन मिशन:304 में से 287 गांवों के हर घर में नल और जल का एस्टीमेट भेजा, 60 को एप्रूवल; जल्द होंगे टेंडरदिसंबर 2022 तक पूरा होगा मिशन, जलघर की क्षमता वृद्धि, बूस्टिंग स्टेशन बनेंगे, पाइप लाइन बिछायी जाएगी
जिले की 304 ग्राम पंचायतों में रहने वाले हर व्यक्ति के घर पर नल होगा
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, कवि रहीम दास की इन पंक्तियों को लेकर सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया। इस मिशन के तहत हर घर में नल और हर नल में जल की व्यवस्था की जा रही है। जिले की 304 ग्राम पंचायतों में रहने वाले हर व्यक्ति के घर पर नल होगा।
इसके लिए पब्लिक हेल्थ ने हर गांव में गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर 287 ग्राम पंचायतों का एस्टीमेट तैयार कर सरकार को भेजा है। इसमें 60 एस्टीमेट को एप्रूवल मिल गई है। जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मिशन की जानकारी पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन संजीव कुमार त्यागी ने गुरुवार को विधायक कमल गुप्ता दी। उन्हें अवगत कराया कि पूरी प्रक्रिया दिसंबर 2022 तक पूरी कर ली जाएगी।
समिति की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए एस्टीमेट
एक्सईएन संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में एक समिति गठित की गई। इसमें समिति में पब्लिक हेल्थ और पंचायती राज विभाग के एक जेई, सरपंच, महिला प्रतिनिधि, एससी एसटी का प्रतिनिधियों सहित 12 सदस्य शामिल हैं। ये समिति गांव की रिपोर्ट तैयार करती है। कहां किस तरह हर घर में नल और जल पहुंचेगा। इसके बाद एस्टीमेट तैयार होता है। फिर सरकार भेजा जा रहा है।
लाल डोरे से 1 किमी के दायरे में ढाणियों तक फायदा
जल जीवन मिशन के तहत जहां जैसी जरूरत होगी। वैसी प्रक्रिया अपनायी जाएगी। इसमें अगर नए जलघर स्थापित करने होंगे तो वह भी होंगे। इसके अलावा पुराने जलघर की क्षमता में वृद्धि की जरूरत तो की जाएगी। इसके अलावा बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। गांव में जहां वाटर सप्लाई लाइन नहीं है। वहां लाइन बिछाई जाएगी। गांव के लाल डोरे से 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाली ढाणियों को भी पानी पहुंचाया जाएगा।
गांव में प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी पहुंचाना है लक्ष्य
वर्तमान हालातों में गांव बरवाला जहां नहर के नजदीक वाले गांवों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति पानी तथा रिमोट एरिया में जहां नहर के टेल पर गांव वहां 55 लीटर पानी दिया जा रहा है। उद्देश्य है कि हर गांव को 70 लीटर प्रति व्यक्ति पानी दिया जाए।”