खतरे की घंटी बजी:41 दिन बाद फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, सक्रिय केस 25, 24 घंटे में 6 नए केस
March 12, 2021
31 मार्च की डेडलाइन, लेकिन फुटबाॅल ग्राउंड पूरा होने में अभी 2 महीने लगेंगे
March 12, 2021

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी गाइडलाइन, आंसरशीट अपलोड हाेने में देरी हाे ताे जमा कर सकते हैं हार्डकाॅपी

ऑनलाइन परीक्षाएं:कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की गाइडलाइन, आंसरशीट अपलोड हाेने में देरी हाे ताे जमा कर सकते हैं हार्डकाॅपीपरीक्षा शुरू होने के 1 घंटे बाद गूगल लिंक ओपन कर सकते हैं छात्र
ऐसे में कॉलेज टीचर को परीक्षा अवधि के दौरान हार्ड कॉपी ले सकता है
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों में ऑड सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को आंसरशीट अपलाेड करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। इसके तहत विद्यार्थी परीक्षा शुरू हाेने के एक घंटे बाद गूगल लिंक ओपन कर सकेंगे। विद्यार्थियों को आंसर शीट अपलाेड करने में देरी हाे रही है ताे वह शिक्षक काे हार्डकाॅपी जमा कर सकते हैं। गाइडलाइन में कॉलेजों को कहा गया है कि आंसरशीट लेने के लिए गूगल फार्म लिंक एक घंटे बाद खुलेगा।

परीक्षा का समय खत्म होने पर इस लिंक को बंद कर दिया जाएगा, ताकि समय सीमा के बाद काेई भी उत्तर पुस्तिका जमा न कर सके। यदि विद्यार्थी दिए समय में गूगल फार्म के माध्यम से उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कर पाता है। ऐसे में कॉलेज टीचर को परीक्षा अवधि के दौरान हार्ड कॉपी ले सकता है। सभी स्टूडेंट्स को गूगल लिंक पहले काॅलेज की तरफ से दिया जा चुका है। नई गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को सही प्रश्न पत्र मिलने की पुष्टि सोशल मीडिया ग्रुप करें। आंसर शीट पर सही जानकारी भरें। एडमिट कार्ड पर फोटो व साइन जरूरी है। इसे आंशर शीट से अटैच करें। तकनीकी के चलते यदि कोई समस्या आती है तो विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर समाधान निकलवा सकते हैं, या विश्वविद्यालय की ई-मेल पर मेल भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES