16 साल में पहली बार दोनों दिग्गज एक साथ क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच सके
March 11, 2021
टीम इंडियारेट्रोजर्सीमें नजर आएगी: ऋषभपंत और इशान किशन ने साथी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर की
March 11, 2021

IPL की ब्रांड वैल्यू गिरी:चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे ज्यादा 16.5% का घाटा;

IPL की ब्रांड वैल्यू गिरी:चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे ज्यादा 16.5% का घाटा; मुंबई इंडियंस लगातार 5वें साल टॉप परपिछला साल आर्थिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा। पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां बंद हो गई थीं। कई टूर्नामेंट रद्द या स्थगित करने पड़े थे। कोरोना महामारी का असर आईपीएल पर भी पड़ा। 2020 में हुए आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 3.6% गिरी। यह 2019 में 47,500 करोड़ रु. थी जबकि 2020 में 45,800 कराेड़ रही। फ्रेंचाइजी की वैल्यू में भी घाटा रहा।

पिछले सीजन में 7वें नंबर पर रहे चेन्नई सुपर किंग्स को ब्रांड वैल्यू में सबसे ज्यादा 16.5% का नुकसान हुआ। 2019 में उसकी ब्रांड वैल्यू 732 करोड़ थी। यह 2020 में 611 करोड़ हो गई। हालांकि इसके बाद भी फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू में दूसरे नंबर पर कायम है। चैंपियन मुंबई इंडियंस को भी 5.9% का नुकसान हुआ। लेकिन वह टॉप पर बना हुआ है।

स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू कम होेने से वैल्यू गिरी: ​​​​​​
फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू में गिरावट की वजह स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू में कमी होना रहा। इसके अलावा टिकट से होने वाली कमाई, फूड और बेवरेजेस में गिरावट के कारण भी लीग और फ्रेंचाइजी की वैल्यू गिरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES