टीम इंडियारेट्रोजर्सीमें नजर आएगी: ऋषभपंत और इशान किशन ने साथी खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें शेयर की
March 11, 2021
हरियाणा बजट 2021:मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल आज पेश करेंगे दूसरा बजट, स्वास्थ्य
March 12, 2021

747 पॉइंट के साथ टेस्ट बैटिंग में संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर पहुंचे दोनों खिलाड़ी

रोहित और पंत की करियर बेस्ट रैंकिंग:747 पॉइंट के साथ टेस्ट बैटिंग में संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर पहुंचे दोनों खिलाड़ी, अश्विन बने नंबर-2 बॉलरइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को ICC टेस्ट रैंकिंग में भी काफी फायदा हुआ है। रोहित और ऋषभ दाेनों ही अब 747-747 पॉइंट के साथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

पंत ने लगाई सात स्थान की छलांग
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक जमाकर भारत को संकट से बाहर लाने वाले ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी रैंकिंग में सात स्थानों की छलांग लगाई है। तीसरे टेस्ट मैच के बाद वे 14वें स्थान पर पहुंचे थे। पिछले सप्ताह आठवें नंबर पर रहने वाले रोहित शर्मा ने पांच अंकों के इजाफे के साथ एक स्थान की छलांग लगाई है। कप्तान विराट कोहली पहले की तरह पांचवें स्थान पर ही हैं। हालांकि उन्हें 22 अंकों का नुकसान हुआ है। चेतेश्वर पुजारा अब टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वे 10वें से 13वें स्थान पर लुढ़क गए। उन्हें 11 अंकों का नुकसान हुआ है।
अश्विन को 27 अंकों का फायदा

गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन को 27 अंकों फायदा हुआ है। पिछले सप्ताह वे 823 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थे। अब वे 850 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 32 विकेट लेकर अश्विन मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे। जसप्रीत बुमराह टॉप-10 में मौजूद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्हें 7 अंकों का नुकसान हुआ है और वे 739 अंकों के साथ नौवें से फिसलकर 10वें स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।अक्षर पटेल ने लगाई 8 स्थानों की छलांग
लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने आठ स्थान की छलांग लगाई है और वे 552 अंकों के साथ 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अन्य भारतीय गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा 15वें, इशांत शर्मा 16वें, मोहम्मद शमी 17वें और उमेश यादव 26वें स्थान पर बरकरार हैं। मोहम्मद सिराज 379 अंकों के साथ 48वें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES