यात्रियों को परेशानी:अजमेर-अमृतसर जाने वाली ट्रेन का रूट बदला यात्रियों को परेशानी, रद्द करवानी पड़ रही टिकटअमृतसर से अजमेर के लिए कई दिनों से रूट बदलकर चल रही ट्रेन
अजमेर से चलकर अमृतसर जाने वाली ट्रेन का गुरुवार को रूट बदल दिया गया। ट्रेन के रूट बदलकर जाने से जाखल रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां तक की अधिकांश यात्रियों को अपने टिकट भी रद्द करवानी पड़ी।
हालांकि पहले अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेन वाया जाखल से ही गुजरती थी व वापस अमृतसर से अजमेर की ओर आने के लिए इस ट्रेन को रूट बदलकर चलाया जा रहा था, लेकिन अब अमृतसर की ओर जाने वाली इस ट्रेन का भी रूट बदल दिए जाने से अनेक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को अजमेर से अमृतसर जाने वाली 09611 अजमेर अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे की साइट पर नहीं दिखी।
वहीं जब इस ट्रेन को रूट बदलकर देखा गया तो यह वाया सिरसा होकर चलाई गई बताई। ऐसे में अनेक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। गांव उदयपुर के ट्रेन यात्री जगतार सिंह, परमजीत कौर, महिंदर कौर, अमृतपाल सिंह, रामजीत कौर, गुरदीप सिंह, सुखदीप सिंह इत्यादि ने बताया कि वह इस ट्रेन में जाना चाहते थे लेकिन ट्रेन का रूट बदलकर जाने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी है।
उन्हें पहले टिकट बुकिंग करवानी पड़ी लेकिन जब रूट बदला तो यह टिकट भी रद्द करवानी पड़ी है। वही सबसे बड़ी बात यह है कि इस बारे में रेलवे स्टेशन प्रशासन भी अनभिज्ञ बना हुआ है। स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि यह ट्रेन अमृतसर की ओर सप्ताह में 2 दिन वाया जाखल से जाती है।
लेकिन वापस यह अन्य रूट से होकर आती है। लेकिन आज रेलवे की ओर से अचानक इस ट्रेन का रूट बदल दिया गया। यह किन कारणों से किया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं है।