पार्क की असुरक्षा:गृहमंत्री विज के ड्रीम पार्क को ‘वीआईपी प्लस’ सुरक्षा, क्योंकि यहां चोरों का खतरा
March 11, 2021
मौसम का कहर:जिले में बारिश-ओलावृष्टि से 36000 हेक्टेयर गेहूं की फसल जमीन पर बिछी,
March 11, 2021

मौसम ने मारी पलटी:आंधी से रात का पारा 3 डिग्री गिरा, आज बारिश के आसार

मौसम ने मारी पलटी:आंधी से रात का पारा 3 डिग्री गिरा, आज बारिश के आसार; फसलों के लिहाज से अभी मौसम परिवर्तन नहीं है अनुकूलदिन में मौसम खुलने के चलते अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया
आस-पास के जिलों में हुई ओलावृष्टि के बाद अब किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई
पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी कम नहीं हो पाया है। आने वाली 15-16 मार्च तक इसका असर बना रहेगा। ऐसे में लगातार मौसम में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। बीती रात तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं पड़े छींटे और आस-पास के जिलों में हुई ओलावृष्टि के बाद अब किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई है। रात के तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आई है।

दो दिन पहले तक रात का तापमान भी 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 19 डिग्री पर पहुंच गया था। अब यह तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन में मौसम खुलने के चलते अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। अब महाशिवरात्रि पर बरसात के आसार बने हैं।

कुलताना में बिछी फसल, ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा

कुलताना गांव में तेज हवाओं के कारण फसल बिछने के बाद किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है। किसान नवीन, अशीष, नरेश,मुकेश, जसबीर का कहना है कि मंगलवार रात को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हो गई। किसानों ने प्रशासन से मांग की है। जिला कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रोहतास सिंह का कहना है कि कुलताना व आस-पास के क्षेत्र में फसल बिछने की सूचना मिली है। इस बारे में मुख्यालय को अवगत करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES