महाशिवरात्रि विशेष:भारत-पाक सरहद पर सौहार्द का पहला शिवालय हरपालेश्वर; हिंदू-मुस्लिम मिलकर करेंगे पूजा, आएंगे 50 हजार श्रद्धालुअंतरराष्ट्रीय सीमा पर शिवालय हरपालेश्वर महादेव मंदिर कौमी एकता की मिसाल है। यहां पर मंदिर में हिंदू-मुस्लिम मिलकर पूजा करते है। महाशिवरात्रि के अवसर पर जागरण व मेले का आयोजन होगा। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर जागरण का आयोजन होगा। इसमें 50 हजार से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे। मेले के दौरान संत कृपाराम महाराज का सानिध्य रहेगा। इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक छोटूसिंह रावणा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। मंदिर व्यवस्थापक नारायणदास सिंधी ने बताया कि संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली है।
1984 में स्थापित शिवालय की 1.32 करोड़ से बनाई प्रोल
हरपालेश्वर महादेव मंदिर की 1984 में स्थापना हुई थी। यहां पर सभी धर्म के लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। इसका पूजन शाहपुरा रामद्वारा के महंत रामदयाल शास्त्री ने शुरू किया था। सरहद से पंद्रह किलोमीटर पहले स्थित यह मंदिर सफेद संगमरमर से धोरों के बीच बना हुआ है। यहां पर चरम रोग से पीड़ित लोग सबसे ज्यादा पूजा व फेरी देने आते हैं। मंदिर के मुख्य द्वारा पर 1.32 करोड़ की लागत से भव्य प्रोल का निर्माण करवाया गया है। जागरण में हिंदू-मुस्लिम दोनों हजारों की संख्या में उपस्थित रहते हैं।