महाशिवरात्रि:अम्बाला में भोलेनाथ के अलग-अलग स्वरूपों पर आज होगा अभिषेक,
March 11, 2021
तेज धूप खिली, 4-4 डिग्री बढ़ा अधिकतम और न्यूनतम तापमान, शुक्रवार को बारिश के आसार
March 11, 2021

पानीपत में बाइक सवार बदमाश ने घर के बाहर पड़ोसियों से बातें कर रही महिला के कान की बाली लूटी,

झपटमार बने चुनौती:पानीपत में बाइक सवार बदमाश ने घर के बाहर पड़ोसियों से बातें कर रही महिला के कान की बाली लूटी, कान फटासेक्टर-29 थाना क्षेत्र के गांव पसीना खुर्द की वारदात, महिलाएं बोलीं- पहले भी देखा आते-जाते
बाइक सवार झपटमार पानीपत की महिलाओं के लिए आफत बने हुए हैं। अब सेक्टर-29 थाना क्षेत्र के गांव पसीना खुर्द में बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने घर के बाहर पड़ोसी महिलाओं से बातें कर रही एक महिला के कान की बाली लूट ली। जिससे महिला का कान फट गया। महिलाओं ने शोर मचाकर बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। महिला के पति ने सेक्टर-29 थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पसीना खुद निवासी दयाराम ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करते हैं। बुधवार देर शाम काे उनकी पत्नी निर्मला घर के बाहर खड़ी बोगी पर बैठकर पड़ोसी महिलाओं से बातें कर रही थी। तभी पीछे की गली से बाइक सवार एक युवक आया। महिलाओं के पास पहुंचकर युवक ने अपनी बाइक कुछ धीमी की और उनकी पत्नी के कान से बाली झपटकर भाग निकला।

सभी महिलाओं ने शोर मचाकर बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। महिलाओं ने बताया कि बदमाश ने अपना चेहरा ढक रखा था। जल्दीबाजी में वह बाइक का नंबर भी नहीं देख पाई। झपटमारी में निर्मला का कान फट गया। परिजनों ने महिला का इलाज कराया। महिला के कान में चार टांके आए हैं।

पहले भी देखा था बदमाश
महिलाओं ने बताया कि काली बाइक सवार इस बदमाश को पहले भी गली में घूमते हुए देखा था। शायद तब बदमाश का मौका नहीं लगा तो बदमाश ने वारदात नहीं की। इस बार मौका लगा तो बाली लूट कर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES