एयरपोर्ट पर पैपराजी को इगनोर करनेपररुबीनाने कहा-चंदलम्हा पहले बुआ की मौत की खबर मिली थी
March 11, 2021
सुनामी के 10 साल बाद जापान से ग्राउंड रिपोर्ट:जलजले से उबरा जापान, सबसे ज्यादा प्रभावित
March 11, 2021

जैकी चैन के जबरे फैन हैं आमिर खान,बोले-इंडो-चाइना कन्वेंशन में वो मेरे लिए इंटरप्रेटर तक बन गए थे

किस्सा:जैकी चैन के जबरे फैन हैं आमिर खान, बोले-इंडो-चाइना कन्वेंशन में वो मेरे लिए इंटरप्रेटर तक बन गए थेबॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान एक्टर जैकी चैन के बहुत बड़े फैन हैं। आमिर को 2015 में चीन में हुए इंडो-चाइना कन्वेंशन में दिग्गज एक्टर जैकी चैन से मिलने का मौका मिला था। तब आमिर 2014 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘पीके’ के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे थे। आमिर खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पॉपुलर मार्शल आर्टिस्ट जैकी चैन से अपनी उस मुलाकात के अनुभव के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने जैकी से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। आमिर ने खुलासा किया कि जैकी चैन कन्वेंशन में आमिर के लिए इंटरप्रेटर तक बन गए थे।

आमिर खान ने बताया कि तब उनकी जैकी चैन से बहुत अच्छी बातचीत हुई थी। आमिर ने कहा, “जैकी कन्वेंशन में मेरे लिए इंटरप्रेटर तक बन गए थे। वे मुझे यह समझने में मेरी मदद कर रहे थे कि वहां मौजूद अन्य लोग क्या कह रहे हैं। क्योंकि तब मेरा इंटरप्रेटर मेरे साथ वहां मौजूद नहीं था। कन्वेंशन के बाद जैकी ने मुझे अपने घर पर डिनर के लिए भी इनवाइट किया था। वहां मैंने पूरी शाम जैकी के साथ बिताई थी।” ‘दंगल’ एक्टर के अनुसार, तब दोनों ने अपनी फिल्मों पर चर्चा की थी।

दो बार देखी थी जैकी की ‘पुलिस स्टोरी 2’
आमिर ने बताया कि वे जैकी चैन के इतने बड़े फैन हैं कि जब उनकी फिल्म ‘पुलिस स्टोरी 2’ रिलीज हुई थी, तो वे उसे देखने गए थे। जैकी की यह फिल्म उन्हें इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि उन्होंने एक टिकट और खरीदा था और दोबारा फिल्म देखी थी। आमिर के अनुसार, जैकी चैन एक्शन हीरो होने के साथ बहुत अच्छे कॉमेडी एक्टर भी हैं। उन्होंने कहा कि एक एक्टर के रूप में जैकी बेहद शानदार हैं।

आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का एडेप्टेशन है। 1994 मे रिलीज हुई ‘फॉरेस्ट गंप’ में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES