सुनहरा मौका:स्मैम स्कीम में 31 जनवरी व 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को, कृषि यंत्र खरीदने के लिए एक और मौका15 मार्च तक करा सकते हैं अपलोड, 17 को होगा भौतिक सत्यापन
पहले यह 27 फरवरी तक अपलोड करने थे
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से वर्ष 2020-21 के दौरान स्मैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को कृषि यंत्र खरीदकर कर बिल, ई-वे बिल अपलोड कराने के लिए एक अवसर और दिया गया है। पहले यह 27 फरवरी तक अपलोड करने थे। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल ने बताया कि 31 जनवरी तक प्रथम चरण व 18 फरवरी तक द्वितीय चरण में ऑनलाइन आवेदन करने वाले जो किसान 27 फरवरी 2021 तक कृषि यंत्र खरीदकर अपने बिल आदि दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड नहीं करा पाए थे, अब हरियाणा सरकार द्वारा ऐसे वंचित सभी किसानों को अपने कृषि यंत्र खरीदकर बिल अपलोड करने के लिए एक और अवसर प्रदान किया गया है।
ये किसान अब 15 मार्च 2021 तक हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत विक्रेता से अपना कृषि यंत्र खरीदकर बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र व कृषि यंत्र के साथ फोटो (जीपीएस लोकेशन सहित) पोर्टल पर अपलोड करा सकते हैं। सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर दिनेश शर्मा ने बताया कि यदि किसान के दस्तावेज में कोई कमी या त्रुटि पाई गई तो उसे अनुदान का लाभ नहीं दिया जाएगा। किसान को अपने सभी संबंधित मूल दस्तावेज व फोटो प्रति कृषि यंत्र के भौतिक सत्यापन के समय प्रस्तुत करने होंगे व किसान ने उक्त कृषि यंत्र पर पिछले 4 वर्ष में विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त नहीं किया होना चाहिए। कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन डीसी यशेंद्र सिंह द्वारा गठित जिला स्तरीय कमेटी की ओर से 17 मार्च 2021 को सुबह 10 बजे अनाज मंडी रेवाड़ी में किया जाएगा।
सही दस्तावेज पर ही मिलेगा अनुदान
आवेदित किसान के सभी दस्तावेज जैसे कि वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन उपरांत प्राप्त रसीद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, ट्रैक्टर की वैध आरसी, शपथ-पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण, जमीन से संबंधित पटवारी रिपोर्ट आदि वैद्य पाए जाने पर ही अनुदान का पात्र होगा।