भाजपा संसदीय दल की बैठक:प्रधानमंत्री मोदी सांसदों को संबोधित करेंगे; 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा हो सकती हैसंसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में भाजपा संसदीय दल की बैठक चल रहा है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। इस दौरान PM मोदी सांसदों को संबोधित भी करेंगे। करीब एक साल के बाद यह बैठक हो रही है। इसमें पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है।
एक साल बाद हो रही बैठक
संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार को ऐसी बैठकें होती रही हैं लेकिन कोरोना की वजह से पिछले एक साल से यह बैठक नहीं हो पाई थी। इससे पहले पिछले साल 17 मार्च को संसदीय दल की बैठक हुई थी।
पिछली बैठक में मोदी ने दी थी हिदायत
इससे पहले पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने और चुनावों के मद्दनेजर नेताओं पर निजी हमले करने से बचने की सलाह दी थी। इस बैठक में मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।
शाह ने भी ली थी मीटिंग
पिछले हफ्ते 3 फरवरी को अमित शाह के आवास पर असम विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई थी। इस बैठक में शाह के अलावा नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हेमंत विस्वा सरमा भी मौजूद थे। असम में एनडीए के सहयोगी भी इस बैठक में शामिल हुए थे।