20 साल बाद बनेगी ‘रहना है तेरे दिल में’ का सीक्वल, कृति सैनन बतौर लीड एक्ट्रेस हुई फाइनल
March 10, 2021
द व्हाइट टाइगर’ में प्रियंका चोपड़ा के को-एक्टर आदर्श गौरव को मिला बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन
March 10, 2021

बॉलीवुड सितारों का कमबैक:शाहरुख खान, फरदीन खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक,

बॉलीवुड सितारों का कमबैक:शाहरुख खान, फरदीन खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, 2021 में धमाकेदार कमबैक करने के लिए तैयार हैं ये पॉपुलर स्टार्सबॉलीवुड इंडस्ट्री से इन दिनों कई बड़े चेहरे गायब हैं। कुछ सितारें ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अपनी पर्सनल लाइफ में व्यस्त होने के बाद पर्दे से दूर हैं तो कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद बड़े कमबैक के इंतजार में हैं। लेकिन अब साल 2021 में ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इस साल कई पॉपुलर स्टार्स बड़ी फिल्मों से दोबारा फैंस को अपनी झलक दिखाने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कौन से सितारे इस साल करेंगे कमबैक-

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आखिरी बार अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो में नजर आए थे। 2018 की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई थी जिसके बाद से ही एक्टर एक्टिंग से ज्यादा प्रोडक्शन में नजर आ रहे थे। मगर अब शाहरुख की फिल्म पठान और स्पाई यूनिवर्स इसी साल रिलीज होने वाली है। इसके साथ एक्टर एट ली और राजकुमार हिरानी की फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं उर्मिला मातोंडकर 12 साल बाद फिल्म में लीड रोल निभाती नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को कन्फर्म किया है कि वो 2021 में एक्टिंग कमबैक करने वाली हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस ने ईएमआई फिल्म में लीड रोल निभाया था जो साल 2008 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस 2018 की फिल्म ब्लैकमेल में एक डांस नंबर बेवफा ब्यूटी करती दिखी थीं।शिल्पा शेट्टी

साल 2014 की फ्लॉप फिल्म डिशक्याऊं में नजर आने के बाद जल्द ही शिल्पा अपना बड़ा कमबैक करने वाली हैं। एक्ट्रेस परेश रावल, मिजान जाफरी और प्रनिता सुभाष स्टारर कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 से वापसी कर रही हैं जो इसी साल रिलीज होने वाली है।फरदीन खान

ड्रग केस में फंसने के बाद बॉलीवुड छोड़ने वाले फरदीन खान जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। कास्टिंग डायरेक्टर और दिल बेचारा से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में कन्फर्म किया है फरदीन इस साल फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं। बता दें कि फरदीन आखिरी बार साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दुल्हा मिल गया में नजर आए थे। 11 साल बाद एक्टर को फिर फिल्मों में देखना फैंस के लिए एक खास तोहफा होगा।
भाग्यश्री

मैंने प्यार किया एक्ट्रेस भाग्यश्री इस साल बड़े पर्दे पर फिर एक बार अपने अभिनय का जादू चलाने वाली हैं। एक्ट्रेस कंगना रनोट स्टारर तमिलनाडु की पूर्व सीएम की बायोपिक में अहम किरदार निभाते नजर आएंगी। फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाने वाला था लेकिन शूटिंग पूरी ना होने ऐसा नहीं हो सका। अब ये फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।नीतू सिंह

आखिरी बार बेटे रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के साथ 2013 की फिल्म बेशरम में नजर आईं नीतू सिंह जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं। एक्ट्रेस की फिल्म जुग-जुग जियो इस साल रिलीज होने वाली है जिसमें अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं। फिल्म में प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल भी सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे।ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2018 की फिल्म फन्ने खां के दो साल बाद मणि रत्नम की फिल्म पोनियन सेल्वन, गुलाब जामुन और जैस्मिनः स्टोरी ऑफ ए लीज्ड वुमन में नजर आने वाली हैं।सोनम कपूर

द जोया फेक्टर के दो साल बाद सोनम कपूर फिर एक बार फिल्मों में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। सोनम साल 2021 में फिल्म ब्लाइन्ड में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।आमिर खान

साल 2018 की मल्टीस्टारर फ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आ चुके आमिर खान अब 3 साल बाद दोबारा बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। एक्टर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर के साथ नजर आएंगे। हॉलीवुड फिल्म फोरेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक क्रिसमस के मौके पर साल 2020 में रिलीज होने वाली थी हालांकि कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो सका।रणबीर कपूर

संजय दत्त की बायोपिक संजू में साल 2018 में नजर आने के बाद से ही रणबीर कपूर फिल्मों से दूर हैं। एक्टर पिछले दो सालों से आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र का हिस्सा हैं। एक्टर 2020 में कमबैक करने वाले थे हालांकि महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका। अब 2021 में रणबीर ब्रह्मास्त्र के साथ शमशेरा में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर लव रंजन और संदीप रेड्डी वंगा की अनटाइटल फिल्मों में भी दिखेंगे।रणवीर सिंह

ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म गली ब्वॉय एक्टर पिछले 2 सालों से किसी नई फिल्म में नजर नहीं आए हैं। 2020 की शुरुआत में ही रणवीर 1983 में हुए वर्ल्ड पर बनी फिल्म 83 लेकर आने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म पोस्टपोन हो गई। अब ये फिल्म 2021 में रिलीज होगी। इसके अलावा रणवीर जयेशभाई जोरदार, तख्त और सर्कस से अपने अभिनय का जादू चलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES