IPL छोड़ने का सवाल ही नहीं:जोस बटलर बोले- फाइनेंशियल बेनिफिट को इग्नोर नहीं कर सकता,
March 10, 2021
4 पहर की पूजा के बाद, दक्षिण भारत से मंगवाई राख से होगा शिवलिंग का भस्माभिषेक
March 11, 2021

बुमराह की शादी:भारतीय तेज गेंदबाज की टीवी एंकर संजना से हो सकती है शादी,

बुमराह की शादी:भारतीय तेज गेंदबाज की टीवी एंकर संजना से हो सकती है शादी, 14-15 मार्च को गोवा में हो सकता है कार्यक्रमटीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गोवा में टीवी एंकर संजना गणेशन से शादी कर सकते हैं। इसका कार्यक्रम 14 और 15 मार्च को हो सकता है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जसप्रीत और संजना दोनों ही इस शादी को लेकर चुप हैं। पर सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी तेजी से खबरें फैल रही हैं।

बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इजाजत मांगी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। बुमराह को टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड से साथ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी आराम दिया गया है।शादी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय चाहते थे बुमराह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि बुमराह शादी के लिए अधिक समय चाहते थे। इसलिए उन्होंने अंतिम टेस्ट से अपना नाम वापस लिया था। अब शादी के बाद बुमराह IPL 2021 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे।

गोवा में शादी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह
27 साल के बुमराह गोवा में शादी करेंगे। बुमराह इसके लिए अपनी मां और बहन के साथ पहले मुंबई जाएंगे। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कोरोना की वजह से प्रतिबंधों को देखते हुए बुमराह के परिवार के कुछ लोग ही इसमें शामिल होंगे। टीम इंडिया के सदस्य भी इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज और प्रतिबंधों के चलते शादी में शामिल नहीं होंगे।पिछले साल से संजना के साथ लिंक-अप की बात
बुमराह और टीवी एंकर संजना गणेशन की लिंक-अप की कहानी पिछले साल शुरू हुई थी। संजना पिछले साल IPL के एक फैन शो का भी हिस्सा थीं। संजना ने कई मौके पर बुमराह का इंटरव्यू भी लिया था।

अहमदाबाद में हुआ जसप्रीत बुमराह का जन्म
बुमराह का जन्म और पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ। पिता के निधन के बाद मां ने ही बुमराह और उनकी बहन की देखभाल की। बुमराह की मां निर्माण पब्लिक स्कूल की वाइस-प्रिंसिपल भी रहीं। यहीं से बुमराह ने पढ़ाई की और किशोर त्रिवेदी के देखरेख में क्रिकेट करियर की शुरुआत की।
बीटेक कर चुकी हैं टीवी एंकर संजना गणेशन
संजना ने 2012 में सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया। ग्रेजुएशन के बाद संजना ने एक साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। वे 2014 में मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। संजना ने एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला के 14वें सीजन में भी हिस्सा लिया था।

इस शो में काम करने के बाद संजना ने फैसला किया कि वह एक स्पोर्ट्स एंकर के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं। संजना IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन शो का हिस्सा रहीं थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES