विशेष व्याख्यान में चेताया:46% आबादी 6 घंटे से ज्यादा यूज करती है मोबाइल,
March 10, 2021
सुनहरा मौका:स्मैम स्कीम में 31 जनवरी व 18 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को,
March 10, 2021

बस सुविधा:जम्मू-कटरा के लिए कल से कल शुरू होगा रोडवेज बस का संचालन,

बस सुविधा:जम्मू-कटरा के लिए कल से कल शुरू होगा रोडवेज बस का संचालन, फिलहाल लखनपुर तक चलेगीप्रतिदिन दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर अगले दिन पहुंचेगी लखनपुर
सभी इंटर स्टेट रूटों पर बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया
लॉकडाउन के समय से बंद जम्मू-कटरा के लिए रोडवेज बस का संचालन 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व से प्रारंभ किया जा रहा है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से अंतर्राज्यीय बसों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है जिससे इसका संचालन लखनपुर बार्डर तक ही किया जाएगा। बस प्रतिदिन बस स्टैंड से दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर के समय लखनपुर पहुंचेगी। रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि जम्मू-कटरा के लिए लॉकडाउन से पहले हमारे यहां से नियमित बस सेवा थी।

फिलहाल सभी इंटर स्टेट रूटों पर बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है लेकिन अभी जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से अपने यहां इंटर स्टेट बसों को संचालन की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने बताया कि अब गर्मियां भी प्रारंभ हो चुकी है और शहर से जम्मू-कटरा जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है। उनकी सुविधा को देखते हुए 11 मार्च से बस का संचालन लखनपुर बार्डर तक किया जा रहा है। अनुमति मिलने के बाद बस का विस्तार कटरा तक कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस प्रतिदिन दोपहर 3:40 बजे रेवाड़ी बस स्टैंड से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर में लखनपुर बार्डर पहुंचेगी। लखनपुर बार्डर से प्रतिदिन शाम को 6:30 बजे रेवाड़ी के लिए रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES