अजीब-ओ-गरीब कानूनी कार्रवाई:6 साल पहले रॉकी मित्तल ने जो बत्ती जज के मुंह पर दे मारी थी,
March 10, 2021
कृषि विभाग का मौसम बुलेटिन:पानीपत में 10 से 14 तक बारिश व ओलावृष्टि की आशंका,
March 10, 2021

पानीपत में ठेकेदार को लूटा:बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी,

पानीपत में ठेकेदार को लूटा:बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर नकदी, मोबाइल और बाइक लूटी, विरोध करने पर सिर पर तमंचे की बट से किया वारसेक्टर-29 थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास बाइक साइड में लगाकर मोबाइल पर दोस्त से बात कर रहा था ठेकेदार
सेक्टर-29 थाना क्षेत्र के बिजली पावर हाउस के पास बाइक सवार पांच बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ठेकेदार से फोन, नकदी और बाइक लूट ली। ठेकेदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर में तमंचे की बट मार दी। लूटपाट के बाद बदमाश मौके से भाग गए। पीड़ित ने किसी तरह थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

मूलरूप से करनाल जिले के सगोही गांव निवासी सनी कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-29 स्थित एक फैक्ट्री में ठेकेदार है और दीवाना गांव में किराये पर रहता है। सनी ने बताया कि मंगलवार रात काम खत्म होने के बाद करीब 9 बजे वह बाइक से घर वापस लौट रहा था।

दोस्त का फोन आया तो बाइक साइड में लगाकर बात करने लगा ठेकेदार

जब वह बिजली पावर हाउस के पास पहुंचा तो उसके फोन पर दोस्त की कॉल आई। वह बाइक को साइड में लगाकर कॉल सुनने लगा। तभी पीछे से बाइक सवार पांच बदमाश उसके पास पहुंचे। दो बदमाशों ने तमंचा निकालकर उसे गाली दी। बदमाशों ने फोन छीनकर उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी। पर्स से 600 रुपये लूट लिये। फोन और रुपयों के बाद बदमाश उसकी बाइक छीनने लगे।

उसने विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट उसके सिर पर मार दी। जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। लूटपाट के बाद बदमाश भाग निकले। वह किसी तरह सेक्टर-29 थाने पहुंचा और वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES