अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने की अपील लेकर, किसानों ने 20 विधायकों के आवास को घेरा
March 10, 2021
एंटीलिया केस:NIA ने मुंबई पहुंचते ही की छापेमारी, आज घटना को रिकंस्ट्रक्ट करने की संभावना
March 10, 2021

निगम की बड़ी कार्रवाई:प्रॉपर्टी टैक्स व सीवर-पानी का बिल जमा नहीं करने पर 152 इकाइयां सील

निगम की बड़ी कार्रवाई:प्रॉपर्टी टैक्स व सीवर-पानी का बिल जमा नहीं करने पर 152 इकाइयां सील, कुल 9200 डिफाल्टर किए गए चिह्नितसभी बकाएदारों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी
निगम प्रशासन का कहना है कि पहले चरण में कुल 200 डिफाल्टरों को चिन्हित किया गया
आर्थिक कंगाली से जूझ रहे नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने को लेकर बकाएदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पूरे शहर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए तीन जोन एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ क्षेत्र में कुल 152 औद्योगिक इकाइयों को सील कर दिया गया। बाकी बची 48 इकाइयों पर बुधवार को सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

निगम प्रशासन का कहना है कि पहले चरण में कुल 200 डिफाल्टरों को चिन्हित किया गया है। इन पर करीब 13.58 करोड़ बकाया है। वैसे पूरे शहर में करीब 9300 डिफाल्टर चिह्नित किए गए हैं जिन्होंने कई वर्षों से बकाया टैक्स जमा नहीं किया है। निगम ने इन लोगों को तीन-तीन नोटिस जारी कर बुला चुका है लेकिन बकाएदारों की ओर से कोई रिप्लाई नहीं आ रही है।

26 इकाइयों ने जमा कराया बकाया

निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि मंगलवार को सुबह एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ क्षेत्र में सीलिंग की कार्रवाई की गई। शाम चार बजे तक कुल 152 इकाइयों को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया निगम की कार्रवाई देख 26 प्रॉपर्टी मालिकों ने मौके पर ही बकाया जमा करा दिया। ऐसे में उन्हें छोड़ दिया गया। 26 बकाएदारों से करीब 41.25 लाख रुपए वसूल किए गए।

करीब 9300 इकाइयां हैं डिफाल्टर

कमिश्नर के अनुसार निगम क्षेत्र में अभी 2.60 लाख यूनिटें थीं। अब इनकी संख्या बढ़कर करीब साढ़े पांच लाख तक पहुंच गई है। बढ़ी हुई यूनिटों की अभी आईडी बनाई जा रही है। पुरानी यूनिटों में 9300 ऐसी हैं जिनके मालिकों पर 50 हजार से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स, सीवर-पानी का बिल बकाया है। इनमें से पहले चरण में 200 डिफाल्टरों को चयनित किया गया है जिनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है।

नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई

निगम प्रशासन का कहना है कि उनके द्वारा पहले चरण में 200 डिफाल्टरों को नोटिस भेजकर आगाह किया गया था कि वे अपना बकाया यहां की गई सीलिंग की कार्रवाई| निगम कमिश्नर के अनुसार पूरे शहर को प्रॉपर्टी के हिसाब से सात जोन में बांटा गया है। एनआईटी में तीन जोन, दो बल्लभगढ़ और दो ओल्ड फरीदाबाद में जोन हैं। उन्होंने बताया एनआईटी जोन प्रथम में 14 यूनिट, द्वितीय जोन में 41 और तृतीय जोन में 9 यूनिट सील कीग ईं। इसी तरह ओल्ड प्रथम जोन में 36 व ओल्ड द्वितीय में 16 यूनिट सील की गईं। जबकि बल्लभागढ़ जोन प्रथम में 28 व द्वितीय में 8 यूनिट सील की गईं। संपत्ति कर शीघ्र जमा कर दें। अन्यथा हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत उनकी संपत्ति को सील कर दी जाएगी। लेकिन इन बकाएदारों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया।

यहां की गई सीलिंग की कार्रवाई

निगम कमिश्नर के अनुसार पूरे शहर को प्रॉपर्टी के हिसाब से सात जोन में बांटा गया है। एनआईटी में तीन जोन, दो बल्लभगढ़ और दो ओल्ड फरीदाबाद में जोन हैं। उन्होंने बताया एनआईटी जोन प्रथम में 14 यूनिट, द्वितीय जोन में 41 और तृतीय जोन में 9 यूनिट सील कीग ईं। इसी तरह ओल्ड प्रथम जोन में 36 व ओल्ड द्वितीय में 16 यूनिट सील की गईं। जबकि बल्लभागढ़ जोन प्रथम में 28 व द्वितीय में 8 यूनिट सील की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES