बॉलीवुड सितारों का कमबैक:शाहरुख खान, फरदीन खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक,
March 10, 2021
ड्रीम होम:बिग बॉस-14 की चैलेंजर रहीं अर्शी खान ने मुंबई में खरीदा अपना पहला घर, बोलीं
March 10, 2021

द व्हाइट टाइगर’ में प्रियंका चोपड़ा के को-एक्टर आदर्श गौरव को मिला बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन

BAFTA अवॉर्ड्स 2021:’द व्हाइट टाइगर’ में प्रियंका चोपड़ा के को-एक्टर आदर्श गौरव को मिला बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशनआदर्श गौरव को BAFTA अवॉर्ड्स में बेस्ट लीडिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है। मंगलवार को जारी की गई नॉमिनेशन लिस्ट में यूएस रीसेशन पर आधारित ड्रामा ‘नोमैडलैंड’ और ब्रिटिश कमिंग ऑफ एज स्टोरी रॉक्स ने सबसे ज्यादा 7 नॉमिनेशन हासिल किए। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कारों के लिए फैमिली ड्रामा द फादर, हॉलीवुड थ्रोबैक मैंक, मी टू रिवेंज मूवी प्रॉमिसिंग वुमन और कोरियन लैंग्वेज मिनारी को इन अवॉर्ड्स में 6-6 नॉमिनेशन मिले हैं।

रमिन बहरानी को भी मिला नॉमिनेशन
बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में 4 महिलाओं को नॉमिनेशन मिले हैं। इनमें नोमैडलैंड के लिए क्लो झाओ भी शामिल हैं। इंडियन एक्टर आदर्श गौरव ने द व्हाइट टाइगर में अपनी बेस्ट एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नामांकन हासिल किया है। हालांकि इसी फिल्म के लिए रमिन बहरानी को भी एडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेट किया गया है।11 अप्रैल को होगी अवॉर्ड सेरेमनी
गौरतलब है कि बाफ्टा अवॉर्ड्स ब्रिटेन के टॉप मूवी अवॉर्ड्स में शामिल है। जो 11 अप्रैल को होने वाले हैं। बात अगर द व्हाइट टाइगर की करें तो यह नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को रिलीज की गई थी। जो अरविंद अडिगा के इसी नाम की बुक पर आधारित है। प्रियंका के अलावा राजकुमार राव भी फिल्म में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES