द व्हाइट टाइगर’ में प्रियंका चोपड़ा के को-एक्टर आदर्श गौरव को मिला बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन
March 10, 2021
बॉलीवुड में कोरोना रिटर्न्स:रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली पॉजिटिव
March 10, 2021

ड्रीम होम:बिग बॉस-14 की चैलेंजर रहीं अर्शी खान ने मुंबई में खरीदा अपना पहला घर, बोलीं

ड्रीम होम:बिग बॉस-14 की चैलेंजर रहीं अर्शी खान ने मुंबई में खरीदा अपना पहला घर, बोलीं- मैं अपना सपना जी रही हूंबिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं अर्शी खान ने मुंबई में अपने सपनों का पहला घर खरीद लिया है। अर्शी अभी तक मुंबई में किराए के घर में रहती थीं। इसके पहले वे भोपाल में अपने लिए फ्लैट और फार्म हाउस खरीद चुकी हैं लेकिन मुंबई में उनके पास अपना घर नहीं था, जिसका सपना वे हमेशा से देखती थीं।

गौरतलब है कि अर्शी सबसे पहले बिग बॉस के 11वें सीजन में आईं थीं। सीजन 14 में उन्हें चैंलेंजर के तौर पर शामिल किया गया था। जहां उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

नाम बनाने के बाद अपना घर लेता है हर एक्टर
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अर्शी ने कहा कि मुंबई में अपना घर लेने का उनका सपना पूरा हो गया है। कोई भी एक्टर मुंबई में अपना नाम और पहचान बनाने के बाद दूसरी चीज यही करता है कि वह अपना फ्लैट लेता है। किराए के घर में परेशानियां होती हैं, खासतौर पर एक्टर्स के लिए।सलमान की शुक्रगुजार हूं
अर्शी ने कहा कि बिग बॉस के बाद से लाइफ काफी अच्छी हो गई है। मैं और ज्यादा प्रशंसा को इंजॉय कर रही हूं। कई जाने-माने लोग मुझसे मिल रहे हैं और मुझे बहुत सारा अच्छा काम मिल रहा है। इसके लिए में सलमान साहिब की बेहद शुक्रगुजार हूं। वे मेरे लिए हमेशा से ही सबसे ज्यादा सपोर्टिव रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES