मौसम का बदला मिजाज:दो महीने के बाद बरसे मेघ, पारा गिरने से लोगों को गर्मी से मिली राहत
March 10, 2021
आज शिवाजी स्टेडियम में हाेंगे, जिला स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती के लिए चैंपियनशिप ट्रायल
March 10, 2021

ट्रायल का तीसरा दिन:टीम इंडिया के ट्रायल में एमडीयू के 10 खिलाड़ी शामिल,

ट्रायल का तीसरा दिन:टीम इंडिया के ट्रायल में एमडीयू के 10 खिलाड़ी शामिल, फाइनल राउंड आज खेला जाएगावर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए इंडिया टीम के ट्रायल का तीसरा दिन
पूरे दिन चले ट्रायल के बाद फाइनल राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई
एमडीयू के खेल विभाग में आयोजित किए जा रहे ताइक्वांडो पुरुष एवं महिला वर्ग की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए इंडिया टीम का ट्रायल मंगलवार को तीसरे दिन जारी रहा। पूरे दिन चले ट्रायल के बाद फाइनल राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई। खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि पुरुष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग भार वर्गों में एमडीयू में 10 खिलाड़ियों फाइनल राउंड में पहुंचे हैं।

इनमें 54 किग्रा भार वर्ग में एमडीयू के सुमित व 58 किग्रा भार वर्ग में एमडीयू के अमन, एमडीयू के शौर्य, 68 किग्रा भार वर्ग में एमडीयू से सुमित फाइनल राउंड में पहुंचे हैं। महिला वर्ग में 46 किग्रा भार वर्ग में एमडीयू से शहनाज और ललिता, 49 किग्रा भार वर्ग में एमडीयू से रिया, 53 किग्रा भार वर्ग में एमडीयू से सोनम, एमडीयू से ममता, एमडीयू से अनिल का फाइनल राउंड के लिए चयन किया है। फाइनल राउंड के मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे। देश के ओलिंपिक रेफरी अतुल कुमार व शिव कुमार ने तीसरे दिन की ट्रायल की शुरुआत कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES