ट्रायल का तीसरा दिन:टीम इंडिया के ट्रायल में एमडीयू के 10 खिलाड़ी शामिल,
March 10, 2021
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही:कोराेना पाॅजिटिव को दी एक्सपायर्ड दवा,
March 10, 2021

आज शिवाजी स्टेडियम में हाेंगे, जिला स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती के लिए चैंपियनशिप ट्रायल

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता:आज शिवाजी स्टेडियम में हाेंगे, जिला स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती के लिए चैंपियनशिप ट्रायलच‌यनित छात्र रोहतक में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
जिले में 10 मार्च को ट्रायल होने के बाद 13 व 14 मार्च को रोहत‌क के विक्रम आदित्य ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया जाएगा
माॅडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में बुधवार काे हरियाणा स्टे‌ट जूनियर फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप महिला-पुरुष व ग्रीकाे रोमन चैंपियनशिप को ले‌कर ट्रायल हाेंगे। इसमें जिला स्तरीय हरियाणा स्टेट जूनियर फ्री स्टाइल कुश्ती ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसमें 2001 से 2004 में जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।

जिला स्तरीय ट्रायल में भाग लेने के लिए मेडिकल एंड पेरेंटल सर्टिफिकेट ऑरिजनल व जन्म-प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट फोटो लेकर जाना होगा। जिले में 10 मार्च को ट्रायल होने के बाद 13 व 14 मार्च को रोहत‌क के विक्रम आदित्य ग्लोबल स्कूल में आयोजित किया जाएगा। काेच दिलबाग सिंग ने बताया कि सुबह 10 बजे सबसे पहले खिलाड़ियाें के वेट किए जाएंगे। इसमें खिलाड़ियाें काे डेढ़-डेढ़ किलाेग्राम की छूट भी दी जाएगी। टीम का चयन संघ के प्रधान कर्ण सिंह पूनिया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय काेच एवं सचिव धर्मबीर पहलवान, प्रेम सिंह अंतिल, दिलबाग सिंह खर्ब, शशि पहलवान, महेश, अनुज जागलान, पवन, डाॅ. हरपाल सिंह, काेच तरिप्ता सिंह करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES