किसान प्रदर्शन:अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करने की अपील लेकर, किसानों ने 20 विधायकों के आवास को घेराविधानसभा सेशन चलने के कारण घरों पर नहीं मिले विधायक
किसान प्रदर्शन करके और अपील पत्र घरों पर चस्पा करके लौटे
तीनों कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं और किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं आज विधानसभा में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। इसको लेकर संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विधायकों और मंत्रियों के आवास का घेराव करने पहुंचे। प्रदेशभर में किसानों ने 20 विधायकों के आवास का घेराव किया और कहा कि विधायक सरकार के खिलाफ वोटिंग करें।
हालांकि विधानसभा सेशन चला होने के कारण विधायक घरों पर नहीं मिले। ऐसे में किसान विधायकों के घर के बाहर प्रदर्शन करके और अपना अपील पत्र उनके आवास पर चस्पा करके वापस लौट गए। वहीं, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि जो भी विधायक सरकार के खिलाफ वोट करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा और जो किसान सरकार के पक्ष में वोट करेंगे उनका विरोध किया जाएगा। दूसरी तरफ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को ट्वीट किया है कि बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है, विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान आप देखेंगे कि किसे किसान की फिक्र है और किसे कुर्सी की।
भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा के आवास पर नारेबाजी, पुलिस बल तैनात
मंगलवार काे भाजपा व जजपा विधायकाें के आवास का घेराव किया। दाेपहर काे बारिश के बावजूद किसान विधायक आवास के बाहर डटे रहे। किसानों ने भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा के आवास पर प्रदर्शन किया। इसके बाद जजपा विधायक एवं राज्यमंत्री अनूप धानक के आवास पर प्रदर्शन किया। दाेपहर काे माैसम खराब हाेने के बावजूद किसान जजपा विधायक जाेगीराम सिहाग के सेक्टर 15 स्थित आवास पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसानाें ने हांसी में विनाेद भ्याणा और नारनाैंद में विधायक रामकुमार गाैतम के आवास पर भी प्रदर्शन किया।