सड़क सुरक्षा पर सवाल:इंटरसेप्टर के इंतजार में चालान तक नहीं, ओवरस्पीड ने 31 दिन में ली 26 जानपुलिस ने एक साल में ओवरस्पीड का कोई चालान नहीं किया, इंटरसेप्टर की कमी से हाईवे पर होने वाले हादसों पर नहीं लग रहा अंकुश
पुलिस जांच में अधिकतर हादसों का कारण ओवर स्पीड रहा
सड़क हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा पिछले कई सालों में बढ़ा है। पिछले वर्ष की अगर बात करें तो लॉकडाउन की वजह से सडक हादसों में कमी आई। इसके अलावा अगर इस वर्ष के जनवरी महीने की बात करें 31 दिन में सड़क हादसों 26 लोगों की मौत हुई और 22 लोग घायल हुए है। पुलिस जांच में अधिकतर हादसों का कारण ओवर स्पीड रहा।
दूसरी ओर रोहतक में ही पुलिस के पास ओवर स्पीड वाहनों पर लगाम कसने का कोई संसाधन नहीं है। पुलिस के पास ओवर स्पीड गाड़ियों की हाईवे पर दूर से पहचान के लिए एक इंटरसेप्टर मशीन है। लेकिन वो मार्च से ही खराब पड़ी है। पुलिस विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि रोहतक में मार्च से अब तक ओवर स्पीड का कोई चालान नहीं काटा गया है। अब पुलिस विभाग के पास सप्ताह भर में दो इंटरसेप्टर मशीन पहुंचने की संभावना है।
साल भर पहले दो गाड़ियां मिली थी, वो भी मशीन के इंतजार में खड़ी
जिला पुलिस की ओर से जिले में कई नेशनल हाइवे होने का हवाला देकर हेडक्वार्टर से दो और इंटरसेप्टर मशीन की मांग की थी। हेडक्वार्टर पंचकुला से मंजूरी मिलने के बाद रोहतक पुलिस के पास दो गाड़ी भेजी गई है। जिनमें इंटरसेप्टर मशीन लगाई जाएंगी। साल भर से इन गाड़ियों को पुलिस रूटीन वर्क में यूज कर रही है।कंसाला के पास अनियंत्रित हो बाइक दीवार से जा टकराई, बगैर हेलमेट पहने चला रहे युवक की मौत
कंसाला के पास सड़क हादसे में बिहार के 31 वर्षीय अमित की मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे के अमित की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अमित ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, अगर हेलमेट पहने हुए होता तो शायद जान बच सकती थी। पुलिस के अनुसार बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला अमित सांपला स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। अमित कंसाला गांव में किराए के मकान में रहता था। रविवार को अमित बाइक पर सवार होकर कंसाला गांव की ओर जा रहा था। गांव के पास ही अज्ञात कारणों के चलते अमित की बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में अमित की मौत हो गई। थाना आईएमटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। कंसाला चौकी प्रभारी नवनीत सिंह का कहना है कि बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराने के कारण हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
दो गाड़ियों कई महीने से आई हुई है। जल्द ही मशीन भी पहुंच जाएंगी। इस संबंध में हाइप्रजेज कमेटी की मीटिंग में फाइनल हुआ है। जल्द ही दो मशीन आएंगी। इसके बाद ओवर स्पीड के चालान किए जाएंगे। ताकि ओवर स्पीड के कारण सड़क हादसे न हो।