मौसम का मिजाज:तापमान 1 डिग्री बढ़ा, 10 और 12 मार्च को बन रहे बारिश के आसार
March 9, 2021
अब स्कूलों में काेराेना की सीधी दस्तक:सेक्टर-14 के स्कूल में पॉजिटिव मिला छात्र,
March 9, 2021

सिविल अस्पताल:महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर की निशुल्क जांच शुरू,

सिविल अस्पताल:महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर की निशुल्क जांच शुरू, महिला दिवस पर विधायक की पत्नी ने रिबन काट महिलाओं को समर्पित की सुविधाअब इस मशीन को अलग कक्ष में स्थापित किया है जहां पर महिलाएं जांच करवा सकती हैं
महिलाओं में अनियमित ब्लीडिंग और जननांग से ऊपर के हिस्से में दर्द होता है तो यह कैंसर का संकेत है
सिविल अस्पताल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बच्चेदानी के मुंह का कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) जांचने की सुविधा शुरू हुई है। विधायक डॉ. कमल गुप्ता की पत्नी डॉ. प्रतिमा ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। बता दें कि स्त्री रोग विभाग को नॉन कम्युनिकेबिल डिजीज प्रोग्राम के तहत सर्वाइकल कैंसर जांचने के लिए कॉल्पोस्कोपी मशीन उपलब्ध करवाई थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते महिलाओं को सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया था।

अब इस मशीन को अलग कक्ष में स्थापित किया है जहां पर महिलाएं जांच करवा सकती हैं। करीब हजार रुपये तक की जांच सुविधा नि:शुल्क मिलेगी। महिलाओं में अनियमित ब्लीडिंग और जननांग से ऊपर के हिस्से में दर्द होता है तो यह कैंसर का संकेत है। इसलिए इन तकलीफों के चलते जांच करवानी चाहिए। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रतना भारती, पीएमओ डॉ. गोविंद गुप्ता, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल के अलावा स्त्री रोग विभाग के सभी विशेषज्ञों उपस्थित रहे।

महिलाओं को 40 की उम्र के बाद हर तीन साल के बाद जांच करानी चाहिए, 45 मिनट लगते हैं जांच में

बच्चेदानी के मुंह का कैंसर पता करने के लिए कोलपोस्कॉप मशीन से जांच में करीब 30 मिनट से 45 मिनट का समय लगता है। उक्त सुविधा के साथ बायोपसी की सुविधा भी रहेगी। 40 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर तीन वर्ष बाद यह जांच करवानी चाहिए। ताकि समय पर पता चलने पर बीमारी का इलाज हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES