सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी पर हमला:विद्रोहियों ने 14 ड्रोन और 8 बैलेस्टिक मिसाइल से हमला बोला, क्रूड 3% चढ़ा; एक्सपर्ट्स बोले- यह 73 डॉलर तक पहुंच सकता हैदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के बीच रविवार को सऊदी अरब में दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी अरामको पर हमला हो गया। हूती विद्रोहियों ने 14 ड्रोन और 8 बैलेस्टिक मिसाइल से रिफायनरी पर हमला किया। हालांकि मिसाइल को हवा में ही तबाह कर दिया गया। मिसाइल के कुछ टुकड़े रहवासी इलाके पर गिरे। अरामको को नुकसान नहीं पहुंचा।
भारतीय तेल विशेषज्ञों का कहना है कि इससे भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों पर तत्काल असर नहीं पड़ेगा। हालांकि हमले के बाद कच्चे तेल के दाम सालभर के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए। सोमवार को मई डिलीवरी वाला क्रूड ऑयल 1.75 डॉलर की तेजी (+2.9%) के साथ 71.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया। कोरोना काल के बाद क्रूड का यह सबसे ऊंचा दाम है। इससे पहले 8 जनवरी 2020 को दाम 71 डॉलर पार गए थे।
जानकारों का कहना है कि वैश्विक तनाव से क्रूड 73 डॉलर तक पहुंच सकता है। ओपेक और मित्र राष्ट्रों द्वारा उत्पादन न बढ़ाए जाने की बात कहने से भी कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में निकट भविष्य में तेल के दाम बढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि भारत 80% तेल आयात करता है। सऊदी से 20% तेल खरीदता है।