सनी लियोनी का दर्द:महिला दिवस पर वीडियो शेयर कर बताया- अवॉर्ड्स शो में मुझे बायकॉट किया, मुझपर जजमेंटल और सेक्सिस्ट कमेंट भी किए गएअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। उनकी मानें तो बॉलीवुड ने न केवल उनका अवॉर्ड्स शो से बायकॉट किया, बल्कि उनके लिए जजमेंटल और सेक्सिस्ट कमेंट भी किए। हालांकि, आज वे अपनी सपनों की जिंदगी जी रही हैं। सनी ने एक वीडियो शेयर कर आपबीती बताई है।’21 की उम्र में नफरत भरे मेल आए’
सनी वीडियो में बता रही हैं, “21 की उम्र में नफरत भरे मेल आए। जजमेंटल और सेक्सिस्ट कमेंट मिले। मेरे डांस मूव्स की आलोचना की गई। इंडस्ट्री की बिरादरी से कोई ऑफर और सपोर्ट नहीं मिला। अवॉर्ड्स शोज में बायकॉट किया गया। लेकिन आज मैं अपनी सपनों की जिंदगी जी रही हूं। अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर ‘बेबी डॉल’ दिया। मेरे पास खूबसूरत परिवार है। मैं सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हूं। अपनी मेकअप लाइन स्टार्ट की है। मैं जो भी हूं, मुझे उस पर गर्व है। मैं अपने दम पर बनी महिला हूं।”
2011 में कनाडा से मुंबई आईं सनी
सनी लियोनी ने 2011 में कनाडा से मुंबई आई थीं। उन्होंने कलर्स चैनल के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। यहीं से उनकी बॉलीवुड की राहें खुलीं। दरअसल, शो के एक एपिसोड के दौरान डायरेक्टर महेश भट्ट मेहमान बनकर आए थे और सनी को अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए सिलेक्ट कर लिया था। हालांकि, उनका डेब्यू सक्सेसफुल नहीं रहा। ‘जिस्म 2’ बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी, लेकिन सनी का बॉलीवुड करियर चल निकला।
सनी लियोनी ने ‘जिस्म 2’ (2012), ‘जैकपॉट’ (2013), ‘रागिनी एमएमएस 2’ (2014), ‘एक पहेली लीला’ (2015), ‘कुछ-कुछ लोचा है’ (2015) और ‘मस्तीजादे'(2016) जैसी फिल्मों में काम कर सुर्खियां बटोरीं।