वुमन्स डे पर भारतीय क्रिकेट टीम को तौहफा:महिला टीम 6 साल बाद टेस्ट खेलेगी, यह मुकाबला इस साल के आखिर में इंग्लैंड से होगाभारतीय महिला टीम को वुमन्स डे के मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक तौहफा दिया है। BCCI सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि इस साल के आखिर में महिला टीम एक टेस्ट मैच खेलेगी। यह मुकाबला इंग्लैंड टीम से होगा। हालांकि, जय शाह ने यह नहीं बताया कि मैच इंग्लैंड में होगा या इंडिया में।
भारतीय महिला टीम का 6 साल बाद यह पहला टेस्ट होगा। इससे पहले मिताली राज की कप्तानी में नवंबर 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैसूर में टेस्ट खेला था। तब भारतीय टीम ने यह मैच पारी और 34 रन के अंदर से जीता था। उस टेस्ट में ओपनर थिरुश कामिनी ने 192 और पूनम राउत ने 130 रन की पारी खेली थी।
भारतीय महिला टीम की व्हाइट बॉल फॉर्मेट में वापसी
जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ‘महिला दिवस के मौके पर मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय वुमन्स टीम इस साल के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलेगी। महिला टीम ब्लू जर्सी में व्हाइट बॉल फॉर्मेट में वापसी कर चुकी है।’
दरअसल, एक साल बाद भारतीय महिला टीम ने मैदान पर वापसी की है। उसे लखनऊ में साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलना है। पहले वनडे में 7 मार्च को भारत को 8 विकेट से हार मिली थी। अगला वनडे 9 मार्च को होगा।
कप्तान मिताली ने मां के साथ फोटो शेयर की
महिला दिवस पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने मां के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि मेरी मां मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा और आदर्श हैं। वे महान और सशक्त महिला हैं। मुझे हमेशा बेस्ट देने के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं।पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-0 से हराया था
पिछली बार 2014 में ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ टेस्ट खेला था। तब 3 मैच की सीरीज भारत ने 2-0 से जीती थी। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। यह सीरीज इंग्लैंड में हुई थी। आखिरी बार इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीम अगस्त 2014 में आमने-सामने आई थीं। तब भारतीय टीम ने 6 विकेट से टेस्ट जीता था।
टीम इंडिया ने अब तक 36 टेस्ट खेले
भारतीय महिला टीम ने पहला टेस्ट अक्टूबर 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। यह मैच ड्रॉ रहा था। इंडियन वुमन्स टीम ने अब तक 36 टेस्ट खेले, जिसमें सिर्फ 5 में जीत मिली। 6 टेस्ट हारे और 25 ड्रॉ रहे। टीम ने अब तक 19 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 4 में ही जीत मिली है।