रेल सुविधा:अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस समय से 3 मिनट पहले पहुंची, धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा रेलगाड़ियों का संचालनश्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक रेलसेवा का संचालन किया गया
यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी
अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा की ओर यात्रियों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा। कोराेना महामारी के दौरान बंद की गई श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक रेलसेवा का सात मार्च से संचालन शुरू किया। यह गाड़ी भिवानी जंक्शन पर अपने निर्धारित समय से दोपहर 12:50 से तीन मिनट पहले पहुंची। बता दें कि रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए धीरे-धीरे रेलगाड़ियों के संचालन को शुरू किया जाए रहा है। इसी कड़ी में श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक रेलसेवा का संचालन किया गया है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी।
गाड़ी संख्या 09415 अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णो देवी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा सात मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 20.20 बजे रवाना होकर वाया भिवानी जंक्शन पर यह ट्रेन दोपहर 12:50 बजे आकर 13:05 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09416 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल 9 मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 10:40 बजे रवाना होकर भिवानी में 04:30 बजे आगमन और 04:35 बजे प्रस्थान करेगी जो 22:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। सोमवार को भिवानी पहुंची रेलसेवा में एस1-एस 10 तक शयनयान कोच, एसी थर्ड टायर के तीन, एसी टू टायर के एक, सेकंड क्लास के डी-1 से डी-4 तक चार कोच व दो सामान व जेनरेटर यान सहित एक पॉवर रही। गाड़ी ने भिवानी से 1 बजकर 5 मिनट पर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा की ओर प्रस्थान किया।