मौसम का मिजाज:दिन में पारा 31.4 डिग्री पहुंचा जाे सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा,
March 9, 2021
मौसम का मिजाज:तापमान 1 डिग्री बढ़ा, 10 और 12 मार्च को बन रहे बारिश के आसार
March 9, 2021

गर्मी की दस्तक के साथ शहर में पेयजल किल्लत:10 साल से नहीं बढ़ी पानी स्टोरेज की क्षमता,

गर्मी की दस्तक के साथ शहर में पेयजल किल्लत:10 साल से नहीं बढ़ी पानी स्टोरेज की क्षमता, 14 दिन बाद ही शुरू हो जाती है राशनिंगशहर की 35 हजार आबादी है, 15 वार्डाें में पेयजल की जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य विभाग के पास
नहरी पानी का शेड्यूल बिगड़ते ही बढ़ जाती है समस्या
गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में पेयजल की किल्लत शुरू हा़े जाती है। नहरी पानी के शेड्यूल की स्थित जैसे ही बिगड़ती है वैसे ही शहर में पानी की राशनिंग शुरू हा़े जाती है। यह स्थित हर गर्मी के माैसम में हाेती है। इसके बावजूद नहर विभाग की तरफ से काेई ठाेस प्लानिंग की जा रही है, ओर ना ही जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से काेई याेजना बनाई जा रही है, जिससे गर्मियाें में पेयजल की समस्या का समाधान हाे। शहर की 35 हजार आबादी है।

15 वार्डाें में बंटी आबादी को पेयजल की जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य के पास है। शहरवासियाें के लिए विभाग की नहरी पानी पर आधारित पेयजल व्यवस्था जवाहरलाल नेहरू कैनाल में पानी की सप्लाई पर डिपेंड करती है। नहर विभाग की तरफ से इस कैनाल में 21 दिन का पानी का शेड्यूल हाेता है। इस 21 दिन के पानी चलने के तय शेड्यूल में जनस्वास्थ्य विभाग देवास के वाटर टैंकाें में पानी का स्टाेरेज करता है। बाद में विभाग 4 टैंकराें में एकत्र पानी काे शहर में वार्डाें में निर्धारित समय पर पेयजल की सप्लाई करता है।

ये हैं पानी किल्लत के तीन प्रमुख कारण

  1. स्टाेरेज क्षमता

शहर में पेयजल की व्यवस्था नहरी पानी पर आधारित है। जब नहर आती है ताे विभाग की तरफ से देवास में बनाए गए तीन टैंकाें में पानी का स्टाेरेज किया जाता है। जिनकी क्षमता 30 एमएलडी है। अधिकारियाें की माने ताे विभाग के पास मात्र 14 दिन के पानी की स्टाेरेज क्षमता है। जबकि नहर में पानी आने का शेड्यूल 21 दिन का है। गर्मियाें में यह शेड्यूल आगे बढ़ जाता है।

  1. शेड्यूल

नहर विभाग की तरफ से जवाहरलाल नेहरू कैनाल में एक माह में 21 दिन पानी चलाया जाता है। बाद में 21 दिन पानी बंद रहता है। जब दाेबारा पानी का शेड्यूल आता है ताे 21 दिन की जगह 30 न में पानी आता है। जिससे देवास के वाटर टैंकाें में एकत्र पानी समाप्त हा़े जाता है।

  1. अवैध कनेक्शन

अवैध कनेक्शन और लोगों के घरों में नलाें पर टोटियों का ना हाेना और लीकेज अधिक हाेने से पानी वेस्ट हा़े रहा है, उससे भी पेयजल की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ रहा है। इससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। अधिकारियाें की माने ताे शहर में 85 लाख लीटर पानी प्रतिदिन सप्लाई हा़े रहा है। इसमें से सात फीसदी पानी वेस्ट हा़े जाता है। जिससे समस्या पैदा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES