काम पर कार्रवाई:सात दिन में सभी 40 वार्डों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन,
March 9, 2021
परिवहन सुविधा:विज्ञान की ओर चलें, छात्राओं की तर्ज पर अब साइंस के छात्राें का भी किराया होगा माफ
March 9, 2021

कोरोना वैक्सीन:बीते 51 दिनों में जिले में 78 हजार को लगा कोरोना टीका,

कोरोना वैक्सीन:बीते 51 दिनों में जिले में 78 हजार को लगा कोरोना टीका, इस रफ्तार से 3 साल में हो पाएगा वैक्सीनेशन लक्ष्य पूरासोमवार को जिले में 8628 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि टारगेट 4440 रखा गया था
रोजाना औसतन 1529 लोगों को लगा टीका
गुड़गांव में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ रही है, लेकिन अभी तक पिछले 51 दिन में जिले में 78 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसी रफ्तार से वैक्सीनेशन हुआ तो स्वास्थ्य विभाग को जिला के 15 लोगों को वैक्सीन लगाने में तीन साल लग जाएंगे। हालांकि पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढेगी। सोमवार को जिला में 8628 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि टारगेट 4440 रखा गया था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए तैयारी की जा रही है।

मार्च के आठ दिन में करीब 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है

जनवरी महीने के 15 दिन में गुड़गांव में कुल 23 हजार कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी। लेकिन फरवरी में वैक्सीनेशन की रफ्तार कम रही। फरवरी में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं मार्च के आठ दिन में करीब 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में गुड़गांव में अब तक कुल 78 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगी है। जिले के बुजुर्गों में कोरोना का टीका लगवाने का उत्साह देखते बन रहा है। जहां स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 4440 कोरोना टीका का लक्ष्य रखा था। वहीं 8628 ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। जिले में 25 सरकारी अस्पतालों के केंद्रों और 45 निजी अस्पतालों के केंद्रों पर टीकाकरण की प्रक्रिया चली। 60 आयुवर्ग से अधिक 6348 बुजुर्गों ने पहली डोज ली। इसके साथ ही 45 से 59 उम्र तक के किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त 658 ने कोरोना का टीका लगवाया। साथ ही 682 स्वास्थ्यकर्मी व 940 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीका लगवाया।

जिले में 39 नए पेशेंट मिले, 38 ठीक हुए

जिले में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 39 नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 59374 हो गई है। राहत इस बात की रही कि बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं सोमवार को 38 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हो गए। जिले में कोरोना के एक्टिव पेशेंट की संख्या अभी भी 397 है। एक्टिव पेशेंट में से 356 संक्रमित मरीजों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है। हालांकि 43 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। सोमवार को कोरोना जांच के लिए जिले में 3516 नमूने और लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES