आस्था:10 हजार फल व 25 किलाे ड्राइफ्रूट से आज हाेगा शिवलिंग का शृंगार, श्री शिव मंदिर पीपल वाला में 7वां महाशिवरात्रि महाेत्सवमंगलवार काे दाेपहर में महिला मंडली भगवान शिव और पार्वती की मेंहदी व हल्दी की रस्म करेगी
माता पार्वती व भगवान शिव काे मेंहदी लगाई जाएगी
श्री शिव मंदिर पीपल वाला सेवा मंडल की तरफ से 7वां महाशिवरात्रि महाेत्सव मनाया जा रहा है। खतरवाड़ा, गेंदामल धर्मशाला के सामने शिव मंदिर में 9 मार्च मंगलवार से कार्यक्रम शुरू हाेने जा रहे हैं। मंगलवार काे दाेपहर में महिला मंडली भगवान शिव और पार्वती की मेंहदी व हल्दी की रस्म करेगी।
माता पार्वती व भगवान शिव काे मेंहदी लगाई जाएगी। उसके बाद शाम काे भगवान शिव का फलाें व ड्राइफ्रूट से अलाैकिक श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर के सेवादार सुरेंद्र मल्हाेत्रा ने बताया कि भगवान का श्रृंगार 25 किलाे ड्राइफ्रूट व 10 हजार फलाें से किया जा रहा है। भगवान शिव काे चांदी का मुकूट भी पहनाया जाएगा। उसके बाद मंदिर काे बंद कर दिया जाएगा।
कल निकलेगी शाेभायात्रा
10 मार्च काे शाेभायात्रा निकाली जाएगी जाे अम्बिका मंदिर से शुरू हाेकर जगाधरी गेट, दाल बाजार, पुरानी अनाज मंडी, काेतवाली बाजार, सर्राफा बाजार, शुक्ल कुंड राेड व हाेलसेल कपड़ा माॅर्केट से हाेते हुए मंदिर में समाप्त हाेगी। भगवान के अलाैकिक शृंगार का प्रसाद शाेभायात्रा के दाैरान लाेगाें काे वितरित किया जाएगा। 11 मार्च की रात शिव जागरण किया जाएगा। जिसमें राजपुरा से गाेपीनाथ जी कमल भगवान शंकर के गानाें का गुणगान करेंगे। 12 मार्च काे सुबह हवन व भंडारे होगा।