आधी रात तक एक्शन:ग्राहक बन पहुंची थी अधिकारी, साड़ी खरीद बिल लिया; टीम ने मारा छापाछह सदस्यीय टीम ने दोपहर 2 से रात 12 बजे तक खंगाले दस्तावेज
शौरी मार्केट की 2 दुकानों पर सीजीएसटी की 9 घंटे छापेमारी
टीम कई दिनों से दोनों संस्थान की कर रही थी मॉनिटरिंग
शौरी क्लॉथ मार्केट में दो प्रतिष्ठित साड़ी सेंटरों के संचालकों की ओर से जीएसटी रिटर्न भरने में गड़बड़ी किए जाने का अंदेशा होने पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सोमवार दोपहर को रेड की टीम के अधिकारी दोनों संस्थान की ओर से करीब एक माह से किए जा रहे सेल परचेज और छह माह में भरी गई रिटर्न की मॉनिटरिंग कर रहे थे। गड़बड़ी का अंदेशा गहराने पर सीजीएसटी कमिश्नर के निर्देशन में 6 सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम में शामिल महिला अधिकारी सोमवार दोपहर 2 बजे शोरी क्लॉथ मार्केट में एक प्रतिष्ठित साड़ी सेंटर पर ग्राहक बनकर पहुंची।
साड़ी खरीदने का सौदा तय किया और बिल में जीएसटी में गड़बड़ी देख टीम के अन्य सदस्यों को इशारा कर दिया। इसके बाद सीजीएसटी टीम ने दो साड़ी सेंटरों के संचालकों को परिचय देते हुए सेल-परचेज और जीएसटी रिटर्न में भरे गए ब्योरे के दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। दोनों दुकानों पर रिकार्ड खंगालने की कार्रवाई नौ घंटे तक देर रात 12 बजे तक चली। वहीं, दिन में मार्केट में सीजीएसटी टीम की छापेमारी की खबर फैलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। शाम छह बजे तक एक-एक करके अधिकांश दुकान बंद कर चले गए। इधर, सीजीएसटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जीएसटी चोरी के अंदेशे पर छापेमारी की गई है। एक साड़ी सेंटर पर टैक्स चाेरी मिलने पर संचालक को पेनाल्टी भरने को कहा है।
माल ज्यादा खरीदकर स्टॉक में कम दिखाया
जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि साड़ी कारोबारी दिल्ली से भारी मात्रा में माल मंगाया करते थे लेकिन स्टॉक में कम दिखाते थे। जांच में स्टॉक रजिस्टर में हेरफेर मिला है। व्यापारी की ओर से भरी जा रही रिटर्न में कम सेल दिखाई जा रही थी। जबकि सेल कहीं अधिक थी। टीम ने देर शाम को बताया कि दोनों सेंटरों के रिकार्ड जुटाकर रिटर्न के ब्योरे से मिलान किया गया है। मंगलवार दोपहर टैक्स चोरी के अमाउंट की पुष्टि हो सकेगी।
रडार पर 10 से ज्यादा कारोबारी
सीजीएसटी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में 10 कारोबारी ऐसे हैं जिनकी ओर से फाइल की गई रिटर्न के ब्योरे में गड़बड़ी का अंदेशा है। ऐसे में इन कारोबारियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जल्द ही इन कारोबारियों की शॉप पर छापेमारी करते हुए रिकार्ड का सत्यापन किया जाएगा। यदि किसी भी कारोबारी के दस्तावेज और जीएसटी रिटर्न ब्योरे में हेरफेर मिलेगा तो उस पर नियमानुसार जुर्माना लगाने के साथ कार्रवाई की जाएगी।
सीजीएसटी की छापेमारी के बाद उनकी ओर से पेनाल्टी लगाने का मैसेज मिला है। मैं मौके पर पहुंच गया था। जांच में सेंटर संचालकों से पूरा सहयोग करने को भी कहा। टीम का यह एक रूटीन सर्वे था, व्यापारियों ने पूरा सहयोग दिया है।