सिविल अस्पताल:महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर की निशुल्क जांच शुरू,
March 9, 2021
सड़क सुरक्षा पर सवाल:इंटरसेप्टर के इंतजार में चालान तक नहीं, ओवरस्पीड ने 31 दिन में ली 26 जान
March 9, 2021

अब स्कूलों में काेराेना की सीधी दस्तक:सेक्टर-14 के स्कूल में पॉजिटिव मिला छात्र,

अब स्कूलों में काेराेना की सीधी दस्तक:सेक्टर-14 के स्कूल में पॉजिटिव मिला छात्र, राहत-स्टाफ सहित 70 स्टूडेंट्स की रिपोर्ट मिली निगेटिव; वैक्सीनेशन- बुजुर्गों समेत 591 ने लगवाया टीका2 दिन में तीन स्टूडेंट मिले संक्रमित, शिक्षा विभाग ने सरकारी-निजी स्कूलों को भेजा अलर्ट
लक्षण नजर आने पर तुरंत दें सूचना, स्वास्थ्य विभाग कराएगा सैंपलिंग
जिले में सोमवार को दो काेरोना संक्रमित केस मिले। इनमें काहनाैर में एक 27 वर्षीय युवक और सेक्टर 14 स्थित स्कूल में एक छात्र को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कोविड 19 जिला नोडल टीम ने स्कूल में पहुंचकर स्टाफ सहित 70 विद्यार्थियों के सैंपल ले पीजीआई में जांच के लिए भेजे। देर शाम तक सभी 70 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जिले में अब कोविड एक्टिव केस का ग्राफ बढ़कर 17 पर पहुंच गया है।

इधर, कोविन पोर्टल 2.0 पर ओपन रजिस्ट्रेशन की सहूलियत मिलने के बाद सोमवार को सिविल अस्पताल, पीजीआई के तीन सेंटर और सरकारी व निजी अस्पतालों में बनी सेशन साइट पर 591 बुजुर्ग, हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 280 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। जिले में अब तक 11,968 लोग वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सर्वाधिक उत्साह बुजुर्गों में दिख रहा है। सिविल अस्पताल में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन हो जाने से बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा।

81 वर्षीय पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा ने पत्नी के साथ पीजीआई में पहुंच लगवाई वैक्सीन

पीजीआई प्रशासन की ओर से ऑडिटोरियम में बनाए गए तीन सेंटर पर बुजुर्गों को नि:शुल्क वैक्सीन की डोज लगाने की सहूलियत दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को पूर्व राज्यसभा सांसद व 81 वर्षीय शादीलाल बतरा ने पीजीआई में बने सेशन साइट पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद तीनों साइट पर पूरे दिन हेल्थ केयर वर्कर्स और बुजुर्ग वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए पहुंचते रहे। सुबह के सत्र में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पुष्पा दहिया ने ऑडिटोरियम में पहुंचकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की व्यवस्थाओं को जांचा।

8 दिन में 10 पॉजिटिव केस मिले, 5 मरीज रिकवर होकर घर लौटे

जिले में एक से आठ मार्च के अंतराल में 10 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से महज पांच मरीज ही रिकवर कर सके हैं। वर्तमान में जिले में 17 कोविड एक्टिव केस हैं जिनमें माइल्ड लक्षण के 10 मरीज होम आइसोलेशन में और सात मरीज पीजीआई सहित अन्य अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

कोविड 19 नोडल टीम ने एक सप्ताह में 5096 लोगों के जुटाए सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की कोविड 19 जिला नोडल टीम ने जिले में अब तक कुल 2,88,691 लोगों के सैंपल टेस्ट कर चुकी है। एक मार्च से आठ मार्च के अंतराल में टीम ने 5096 लोगों के सैंपल एकत्रित किए हैं। यानी कि टीम ने औसतन एक दिन में 637 लोगों के सैंपल जुटाए हैं। अधिकारियों का मानना है कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर सैंपल टेस्ट कराएं तभी कोरोना संक्रमितों का पता लग सकता है। अभी वो ही लोग टेस्ट कराने आ रहे हैं जो बीमारी से पीड़ित हैं।

प्राइमरी व मिडिल स्कूलों का निरीक्षण कर एसओपी का पालन करने की हिदायत दी है

सरकारी स्कूल में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है। पिछले सप्ताह से रोज तीन से चार स्कूलों का निरीक्षण कर टीचिंग स्टाफ को कोविड 19 एसओपी का पालन करने की हिदायत दे रही हूं। विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग में बिठाने, चेहरे पर मास्क लगाकर रखने के आदेश दिए हैं। फिलहाल अभी राहत की बात यह है कि स्कूलों से ज्यादा केस नहीं बढ़े हैं। लेकिन बचाव के लिए गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES