पवित्र सरोवर की सेवा का शिलान्यास:पंजोखरा में 2 हजार की क्षमता वाले लंगर हाॅल का उद्घाटन
March 8, 2021
कोई और न करे ऐसी अनदेखी: कीटनाशक के खाली डिब्बे में पानी भरकर पी गया युवक
March 8, 2021

सख्ती:बिना सीट बेल्ट और ओवरस्पीड वाहन को 1 किलोमीटर दूर से कैच करेगा कैमरा

सख्ती:बिना सीट बेल्ट और ओवरस्पीड वाहन को 1 किलोमीटर दूर से कैच करेगा कैमरा, ऑनलाइन चालान कटकर घर पहुंचेगाचालान की राशि का ऑनलाइन भुगतान करना जरूरी हाेगा, नहीं तो वाहन बिक नहीं पाएगा
बाकायदा वहां ट्रैफिक पुलिस ने आधुनिक सिस्टम भी लगाया
अम्बाला-दिल्ली हाईवे से बिना सीट बेल्ट और ओवरस्पीड से गुजरने वाले वाहनों के अब ऑनलाइन चालान कटेंगे। यह चालान घर पहुंचेंगे। चालान की राशि का ऑनलाइन भुगतान करना जरूरी हाेगा, नहीं तो वाहन बिक नहीं पाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने अम्बाला-दिल्ली हाईवे पर डीआरएम ऑफिस के पास दोनों तरफ 10 पीटी जेड हाईडेफिनेशन सीसीटीवी लगाए हैं। बाकायदा वहां ट्रैफिक पुलिस ने आधुनिक सिस्टम भी लगाया है।

प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि 1 किलोमीटर दूर से ही सीसीटीवी कैमरा ऐसे वाहनों को कैच कर लेगा जिस पर चालक बिना सीट बेल्ट और वाहन ओवरस्पीड हाेगा। अभी ट्रैफिक पुलिस इंटरसेप्टर से चालान करती है, जिसमें 8 से 10 कर्मचारी रोजाना हाईवे पर ड्यूटी देते हैं। वाहनों को रोककर उनका चालान किया जाता है। यह प्रोजेक्ट शुरू होने से ऑटोमेटिक चालान हाेंगे।

जीटी रोड पर दाेनाें तरफ लगे 5-5 हाईडेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे

इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी ने डीआरएम ऑफिस के पास कैमरे लगाए हैं। इसका कई बार कंपनी अधिकारी निरीक्षण भी कर चुके हैं। प्रोजेक्ट के तहत कैमरों को कंप्यूटर के साथ जोड़ा गया है। जिसमें हाईवे से गुजरने वाले सभी वाहनों के नंबर नोट होते हैं। जल्द प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा।

प्राेजेक्ट की सिक्योरिटी के लिए भी किया जा रहा काम

दरअसल, सीसीटीवी में हाईवे से गुजरने वाले सभी वाहनों के नंबर नोट हाे रहे हैं। ऐसे में किसी वाहन का चालान होने या ऑनलाइन राशि का भुगतान करने पर कोई सिस्टम को हैक या चोरी न कर ले, इसलिए सिस्टम की सिक्योरिटी के लिए काम किया जा रहा है।

चालान का भुगतान न करने पर चालान राशि पेंडिंग रहेगी

चालान ऑनलाइन वाहन चालक के घर पहुंच जाएगा। इसके बाद चालान की राशि ऑनलाइन ही भरी जा सकेगी। अगर कोई वाहन चालान की राशि नहीं भरेगा तो वह राशि वाहन की आरसी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर पेंडिंग शो करती रहेगी। वाहन बेचने और पासिंग के दौरान लेट फीस के साथ राशि भरनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES