रोडवेज का नया प्लान:महिलाओं के लिए स्पेशल गुलाबी बसें, स्कूल-कॉलेजों के छुट्टी के दिन डिमांड

रोडवेज का नया प्लान:महिलाओं के लिए स्पेशल गुलाबी बसें, स्कूल-कॉलेजों के छुट्टी के दिन डिमांड के अनुसार दूसरे रूटों पर चलेंगीघाटा कम करने व लोगों को सुविधा बढ़ाने के लिए रूटों पर डिमांड अनुसार भेजी जाएंगी
गुलाबी बसों के अब रूट बदले जाएंगे। यह बसें महिलाओं के लिए स्पेशल चलाई जा रही हैं। स्कूल व कॉलेज की छुट्टी के दिन अन्य रूट पर बसों को चलाया जाएगा। इससे पहले शनिवार व रविवार को स्कूल व कॉलेज की छुट्टी होने पर गुलाबी बसें पहले ही घाटे में चल रही हैं।

इसके कारण इन बसों को रोहतक, कैथल व पानीपत रूट पर चलाया जाएगा। इससे रोडवेज की कमाई में भी सुधार होगा और यात्रियों को भी राहत मिल सकेगी। महिला यात्रियों के लिए गुलाबी बसों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।

इससे पहले रोडवेज अधिकारियों ने जिनकी सूची तैयार की है उसमें गुलाबी बसों की स्कूल व कॉलेज की छुट्टी के दौरान कम कमाई हो रही है। इसके बाद अब इन बसों को अवकाश के दिन यात्रियों की डिमांड अनुसार भी चलाया जाएगा। ताकि किसी भी रूट पर सवारियों की भीड़ ज्यादा एकत्र न हो सके।

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अवकाश के दिन कम ही शहर के तरफ आवागमन करते हैं और इससे विद्यार्थियों के अलावा अन्य सवारियां भी नहीं मिल पाती। जिसके कारण गुलाबी बसों के रूट बदले जा रहे हैं। रोडवेज ने यात्रियों की डिमांड को देखते हुए एक साल बाद संगरूर की बस सर्विस को शुरू किया गया।

इस रूट पर रोडवेज प्रथम चरण में ट्रायल बेस पर सुबह साढ़े 9 बजे एक बस चलाई है। एक सप्ताह तक अगर यात्रियों की संख्या बढ़ी तो इसके साथ ही फेरे भी बढ़ाए जाएंगे और एक साल से बंद पड़ा अमृतसर रूट भी अगले सप्ताह बहाल होने की उम्मीद है।

यात्रियों को सुविधा देने को तैयार

यात्रियों को रोडवेज हर सुविधा देने के लिए तैयार है। स्कूल और कॉलेज के छुट्टी के दिन गुलाबी बसों को सवारियों की डिमांड अनुसार चलाया जाएगा।
सुनील भाटिया, अकाउंट ऑफिसर जींद डिपो।

सप्ताह में दो सवारियों की डिमांड अनुसार चलेगी गुलाबी बसें

जल्द ही गुलाबी बसों के रूट में बदलाव कर सप्ताह मेंं दो दिन सवारियों की डिमांड अनुसार चलेगी। डिपो में पांच मिनी बसें हैं और जिनको अब रोहतक, कैथल व पानीपत जैसे रूट पर चलाया जा सकता है। इस दौरान अगर किसी रूट पर ज्यादा सवारियां दिखी तो वहां भी इन बसों को चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    महिला दिवस पर विशेष:101 साल पुराने श्री प्रेम मंदिर में अनूठी परंपरा- पूरे देश में हैं कुल 9 मंदिर
    March 8, 2021
    बस सुविधा:शिवरात्रि व कुंभ काे लेकर राेडवेज डिपाे ने हरिद्वार के लिए चलाईं 8 स्पेशल बसें
    March 8, 2021