नई सौगात:गर्मियों में बिजली समस्या से नहीं होना पड़ेगा परेशान, दो नए सब स्टेशनों का हो रहा निर्माण
March 8, 2021
पवित्र सरोवर की सेवा का शिलान्यास:पंजोखरा में 2 हजार की क्षमता वाले लंगर हाॅल का उद्घाटन
March 8, 2021

बहादुरगढ़-रोहतक ग्रीन बेल्ट पर तीन दिन से लग रही आग, पड़ोस के घरों में धुएं से घुट रहा दम

आग की मनमानी:बहादुरगढ़-रोहतक ग्रीन बेल्ट पर तीन दिन से लग रही आग, पड़ोस के घरों में धुएं से घुट रहा दमओमेक्स सिटी से लेकर आसौदा मोड़ तक 4 किमी क्षेत्रों में लग रही आग, हजारों की संख्या में पेड़-पौधे नष्ट
इस चार किलोमीटर लंबे क्षेत्र में झाड़ियों में आग अपने आप लग रही है या फिर लगाई जा रही
तीन दिन से ओमेक्स सिटी से लेकर आसौदा मोड़ तक ग्रीन बेल्ट में लगे पौधों व पेड़ों में आग लग रही है। यह आग अब तक काबू नहीं आ पाई। आग में सैकड़ों की संख्या में छोटे पेड़ नष्ट हो चुके हैं। यहां लगे हजारों पौधे भी जल गए। बाईपास की तरफ हवा का रुख होने पर किसानों को अपनी ट्राॅलियों से निकलकर दूर जाना पड़ता है तो शहर की तरफ हवा का रुख होने पर ओमेक्स सिटी के बहुमंजिला भवन के फ्लैट संचालकों को दूषित हवा से बचने के लिए खिड़कियों को बंद करना पड़ रहा है। इस तरह से जब हवा का रुख सेक्टर-17 औद्योगिक क्षेत्र की तरफ होता है तो यहीं हाल फैक्ट्रियों में काम करने वाले हजारों श्रमिकों को परेशानी का कारण बन रहा है।

इस चार किलोमीटर लंबे क्षेत्र में झाड़ियों में आग अपने आप लग रही है या फिर लगाई जा रही है। इस बारे में स्थिति साफ नहीं हो सकी। आग से उठ रहे धुंए हर कोई परेशान हैं। इतना कुछ होने के बावजूद अभी तक प्रशासन ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं भेजी। इसी तरह से शहर में किसान आंदोलन के कारण सीवर व्यवस्था ठप है। बरसाती नाले गंदगी से भर चुके हैं। शहर में सीवर का पानी ट्रीटमेंट प्लांट में चाह कर भी साफ नहीं हो पा रहा। क्योंकि फैक्ट्रियों ने प्लांट से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी को सीधी सीवर में डाला जा रहा है। शहर के दोनों तरफ फैक्ट्री क्षेत्र होने से शहर में रहने वालों को हवा व पानी दोनों के प्रदूषण की चपेट में आने को मजबूर होना पड़ रहा है।

अधिकरी केवल पत्र लिखने में व्यस्त

सीपीसीबी के चेयरमैन शिवदास मीना ने पत्र लिखकर कहा कि अब एनसीआर में डीजल जेनरेटरों का इस्तेमाल किया जा सकता है। मौसम विभाग से पूर्वानुमान मिला है कि प्रदूषण स्तर में आने वाले दिनों में और कमी आ सकती है। इस रोक हटने के बाद भी डस्ट मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन साइटों, सोशल मीडिया पर मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई, हॉट स्पॉट्स की निगरानी, ओपन बर्निंग, सड़क की धूल, लैंडफिल साइट पर आग रोकने के इंतजाम, सड़क पर पानी के छिड़काव व मैकेनाइज्ड स्वीपिंग आदि के लिए उठाए जा रहे कदम जारी रखने को कहा है, लेकिन इन सभी में बहादुरगढ़ में किसी पर भी कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही।

सोमवार तड़के बूंदाबांदी के आसार

बहादुरगढ़ में सोमवार तड़के तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। रविवार सुबह हल्की धुंध देखने को मिली, दिन चढ़ने के साथ ही सूरज निकल आया। इसके चलते अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से ज्यादा बना है। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 19 है। माना जा रहा कि सोमवार तक तेज हवा के चलते प्रदूषक कण तेजी से साफ होंगे।

वायु प्रदूषण रोकने के लिए लागू किया था ग्रेप

15 अक्टूबर 2020 को वायु प्रदूषण रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू किया था। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में डीजी सेट पर रोक लगा दी थी। अब यह रोक हटा दी गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के एनसीआर क्षेत्र में लगाई डीजल जनरेटर सेट पर लगी रोक को वापस ले लिया है। अब इन क्षेत्रों में उद्यमियों के साथ-साथ अन्य लोग भी डीजी सेट चला सकेंगे। बिजली सप्लाई बाधित होने पर डीजी सेट पर रोक लगी होने के कारण उद्यमियों व हाउसिग सोसायटी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि बहादुरगढ़ में इस तरह की रोक कोई मायने नहीं रखती है। क्योंकि यहां कोई देखने व एक्शन की कार्रवाई ना के बराबर होती है।

इन बिंदुओं पर फेल है बहादुरगढ़

​​​​सीपीसीबी की ओर से बड़े निर्माण स्थलों पर डस्ट मैनेजमेंट के पुख्ता प्रबंध नहीं है।
समीर एप व इंटरनेट मीडिया पर आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान हो, पर्यावरण जागरूकता संबंधी गतिविधियां नहीं बढ़ाई।
प्रदूषण रोकने के लिए जो भी एजेंसी हैं वे अपने-अपने हॉटस्पॉट एरिया में कोई कड़ी निगरानी नह रख रही।
सड़क किनारे पड़े कूड़े को तुरंत साफ किया नहीं किया जाता। कूड़ा निस्तारण अच्छे ढंग से आज तक नहीं हो पाया।
ईंट भट्ठा व उद्योगों पर प्रदूषण रोकने के उपाय भी कागजी है।
कूड़ा जलने की घटनाओं को रोकने के कोई ठीक से कार्यवाही तक भी नहीं हो पाई।
ज्यादा धुआं देने वाले और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को जब्त करने की यहां कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES