बस सुविधा:शिवरात्रि व कुंभ काे लेकर राेडवेज डिपाे ने हरिद्वार के लिए चलाईं 8 स्पेशल बसें, हर 40 मिनट बाद बस रवाना की जाएगीशिवरात्रि पर्व और कुंभ मेले काे देखते हुए हरिद्वार में नाइट स्टे भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा
पानीपत डिपो से फिलहाल 9 रोडवेज बसाें काे हरिद्वार रवाना किया जा रहा था
11 मार्च काे शिवरात्रि और 12 अप्रैल से हरिद्वार में शुरू हाे रहे कुंभ मेले काे लेकर पानीपत रोडवेज डिपो ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 8 स्पेशल बसाें काे हरिद्वार रूट पर लगा दिया है। जीएम विकास नरवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की मांग के अनुसार स्पेशल बसाें की संख्या काे बढ़ा दिया जाएगा। हरिद्वार के लिए हर 40 मिनट बाद बस रवाना की जाएगी। पानीपत डिपो से फिलहाल 9 रोडवेज बसाें काे हरिद्वार रवाना किया जा रहा था। शिवरात्रि पर्व पास आने के साथ ही हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
प्रतिदिन करीब एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु हरिद्वार जा रहे हैं। डिपाे से सुबह 5:40 बजे हरिद्वार रूट के लिए पहली बस काे रवाना किया जा रहा है। शाम 4 बजे अंतिम बस काे हरिद्वार भेजा जाता है। ड्यूटी इंस्पेक्टर कपूर चंद ने बताया कि 8 स्पेशल बसाें काे भी हरिद्वार रूट पर लगा दिया है। जाे श्रद्धालुओं की मांग के अनुसार भेजी जा रही हैं। इसलिए उनका टाइम टेबल निर्धारित नहीं किया है। शिवरात्रि पर्व और कुंभ मेले काे देखते हुए हरिद्वार में नाइट स्टे भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं काे किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
टाइम टेबल
सुबह- 5.40 बजे
सुबह- 7:20 बजे
सुबह- 9:20 बजे
सुबह- 10:40 बजे
सुबह- 11:50 बजे
दाेपहर- 12:50 बजे
दोपहर- 2:00 बजे
दाेपहर- 3:00 बजे
शाम- 4:00 बजे