कोरोना दुनिया में:महिला की मौत के बाद ऑस्ट्रिया में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन सस्पेंड;
March 8, 2021
एशिया कप 2021:टाइट शेड्यूल की वजह से टूर्नामेंट में दूसरे दर्जे की टीम भेज सकता है भारत
March 8, 2021

फ्रांस में हेलिकॉप्टर क्रैश:राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के मालिक ओलिवियर दसॉ की मौत

फ्रांस में हेलिकॉप्टर क्रैश:राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के मालिक ओलिवियर दसॉ की मौत; छुटि्टयां मनाने गए थेफ्रांस के अरबपति कारोबारी ओलिवियर दसॉ की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। दसॉ की मौत पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक जताया है। इनकी कंपनी राफेल फाइटर प्लेन भी बनाती है। दसॉ फ्रांस की संसद के सदस्य भी थे। फ्रांसीसी उद्योगपति सर्ज दसॉ के सबसे बड़े बेटे और दसॉ के संस्थापक मार्केल दसॉ के पोते ओलिवियर दसॉ की उम्र 69 साल थी। हालांकि राजनीतिक कारणों और हितों के टकराव से बचने के लिए उन्होंने दसॉ बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रविवार को दसॉ छुट्टियां मनाने गए थे, तभी उनका निजी हेलीकॉप्टर नॉर्मंडी दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

सांसद चुने गए थे दसॉ
वे फ्रांस की नेशनल एसेंबली के लिए 2002 में चुने गए थे और फ्रांस के ओइस एरिया का प्रतिनिध‍ित्व करते थे। रिपब्लिकन पार्टी के सांसद दसॉ की संपत्त‍ि करीब 7.3 अरब अमेरिकी डॉलर है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओलिवियर के अलावा इस दुर्घटना में पायलटर भी मारा गया है।

राष्ट्रपति मैक्रों ने जताया शोक
दसॉ के निधन पर प्रेजिडेंट मैक्रों ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ओलिवियर फ्रांस से प्यार करते थे। उन्होंने उद्योग, नेता, वायु सेना के कमांडर के तौर पर देश की सेवा की। उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES