पैरेंट्स को SRK का सजदा:दिल्ली के कब्रिस्तान में जाकर शाहरुख ने दी अम्मी-अब्बू को श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर फोटो वायरलसुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में अपने होमटाउन दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने पिता मीर ताज मोहम्मद खान और मां लतीफ फातिमा खान की कब्र पर पहुंचकर उन्हें सजदा किया। उनकी इस विजिट की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शाहरुख जब भी दिल्ली में होते हैं, तब वे अपने पैरेंट्स की कब्र पर जाना नहीं भूलते। खुद एसआरके एक इंटरव्यू में यह बता चुके हैं।शाहरुख ने क्या कहा था इंटरव्यू में?
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था, “जब भी मैं मुंबई से दिल्ली आने के लिए प्लेन में बैठता हूं तो मेरे दिल में यही बात आती है कि मेरे अम्मी-अब्बू यहां हैं। फिर चाहे मैं आधे घंटे के लिए आऊं या दो दिन के लिए। मैं उनकी कब्र पर जाता हूं।” शाहरुख ने आगे कहा था, “मुझे लोग बोलते हैं कि अब यार तू दिल्ली वाला नहीं रहा, मुंबई वाला हो गया। तो मुझे नहीं पता कि मैं यह कैसे बताऊं कि मैं दिल्ली को नहीं छोड़ सकता और दिल्ली भी मुझे नहीं छोड़ सकती। क्योंकि मेरे पैरेंट्स यहां हैं।”
पिता के इंतकाल के वक्त 15 साल के थे शाहरुख
शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद खान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पेशे से इंजीनियर थे। 1947 में भारत-पाक विभाजन के दौरान मीर ताज मोहम्मद खान पेशावर से माइग्रेट होकर दिल्ली आ गए थे। शाहरुख उस वक्त 15 साल के थे, जब कैंसर के चलते उनके पिता का इंतकाल हो गया था। इसके 10 साल बाद उनकी मां लतीफ फातिमा खान चल बसी थीं।