बहादुरगढ़-रोहतक ग्रीन बेल्ट पर तीन दिन से लग रही आग, पड़ोस के घरों में धुएं से घुट रहा दम
March 8, 2021
सख्ती:बिना सीट बेल्ट और ओवरस्पीड वाहन को 1 किलोमीटर दूर से कैच करेगा कैमरा
March 8, 2021

पवित्र सरोवर की सेवा का शिलान्यास:पंजोखरा में 2 हजार की क्षमता वाले लंगर हाॅल का उद्घाटन

पवित्र सरोवर की सेवा का शिलान्यास:पंजोखरा में 2 हजार की क्षमता वाले लंगर हाॅल का उद्घाटन, अब सरोवर ऊंचा उठेगाएक साल में मुख्य दरबार के समतल होगा सरोवर
गुरुद्वारा कमेटी ने बीबी जागीर कौर को सिरोपा व कृपाण भेंट की
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब को आजाद करवाने के लिए 100 साल पूरे होने की पहली शताब्दी पर एसजीपीसी ने गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में गुरमत समागम कराया। जत्थे की अगुवाई करने वाले पहले शहीद भाई लछमन सिंह धरोवाली व समूह ननकाना साहिब के शहीदों को याद कर पुष्प अर्पित किए। एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने गुरुद्वारा साहिब में नए बने लंगर हॉल व इसके साथ बनी नई स्टीम किचन का उद्घाटन किया

इससे पहले उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के पवित्र सरोवर की सेवा के कार्य का परिक्रमा में टक लगाकर शुभारंभ किया। गुरुद्वारा कमेटी ने बीबी जागीर कौर को सिरोपा व कृपाण भेंट की। जागीर कौर ने नए लंगर हॉल में पंगत में बैठकर लंगर ग्रहण किया। मौके पर एसजीपीसी सदस्य हरपाल सिंह पाली, अमरीक सिंह जनेतपुर, पूर्व सदस्य गुरदीप सिंह भानोखेड़ी, अकाली दल के कोऑर्डिनेटर गुरजोत सिंह निडर, अमरीक सिंह बरनाला, अमरजीत सिंह मोहड़ी, बलजिंद्र सिंह चुडियाला, गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सुखदेव सिंह, प्रचारक सतनाम सिंह मौजूद थे।

नवनिर्मित लंगर हॉल के ठीक साथ नई किचन भी बनाई गई है। लंगर हॉल में 2 हजार श्रद्धालुओं को एक साथ बिठाकर लंगर छकाया जा सकता है। साथ ही स्टीम किचन बनाई गई है, जहां स्टीम से चावल, दालें, सब्जियां उबाली जाती हैं, जबकि चाय भी स्टीम से बनाई जाती है। हॉल व किचन का निर्माण कुल 5 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। लंगर हॉल की लंबाई 200 फुट व चौड़ाई 135 फुट है। लंगर हॉल के पहले फ्लोर पर अभी दीवान हॉल का निर्माण किया जा रहा है। करीब 3 करोड़ की लागत से इस हॉल को तैयार किया जा रहा है। 3-4 माह में यह काम पूरा किया जाएगा। बाबा जगतार सिंह तरनतारण साहिब और बाबा गुरमेज सिंह शाहाबाद वालों की ओर से हॉल की सेवा की गई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से निकलेगा नगर कीर्तन : अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने बताया कि 9वीं पातशाही गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में पंजाब से नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जोकि गुरु जी के ऐतिहासिक स्थानों से होता हुआ हरियाणा में प्रवेश करेगा। अम्बाला के अलावा अन्य जिलों से नगर कीर्तन गुजरेगा जोकि दिल्ली के शीशगंज साहिब से वापस आनंदपुर साहिब में संपन्न होगा।

अभी सरोवर 60 फुट गहरा, दरबार साहिब के बराबर लाया जाएगा

गुरुद्वारा साहिब में सरोवर की सेवा की भी शुरुआत की गई है। पंजोखरा साहिब का मुख्य दरबार हॉल से सरोवर काफी नीचे है। श्रद्धालुओं को पौड़ियों से उतर सरोवर की ओर जाना पड़ता है। मगर अब सरोवर को दरबार हॉल के समतल करने की योजना है। इसके अलावा परिक्रमा व शेड को भी तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। परिक्रमा को मुख्य दरबार हॉल की सीध में लाया जाएगा। एक साल में इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि गुरुद्वारे का सरोवर इस समय करीब 60 फुट गहरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES