नई सौगात:गर्मियों में बिजली समस्या से नहीं होना पड़ेगा परेशान, दो नए सब स्टेशनों का हो रहा निर्माण

नई सौगात:गर्मियों में बिजली समस्या से नहीं होना पड़ेगा परेशान, दो नए सब स्टेशनों का हो रहा निर्माणलोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए दक्षिण बिजली वितरण निगम ने की तैयारी
33 केवी के दो नए सब स्टेशन का निर्माण, लंबे फीडरों को विभाजित करने के हो रहा कार्य
गर्मियों के सीजन में अब जिले के लोगों को बिजली की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम जिले में बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए जिले में 33 केवी के दो नए विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण करवा रहा है। वहीं एक 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ लंबे फीडरों को विभाजित करने के कार्य में जुटा है। इन कार्यों के पूर्ण हो जाने के बाद जिले के लोगों को काफी हद तक बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।

जिला महेंद्रगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशनों की कमी के चलते फीडरों की लंबाई अधिक है। ऐसे में लाइन लोस की गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके अलावा विद्युत सब स्टेशनों पर कई साल पहले लगाए गए 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर भी ओवर लोडिड हो रहे हैं। इस समस्याओं के चलते गर्मी के सीजन में बिजली की डिमांड बढ़ते ही जिले में बिजली की गंभीर समस्या पैदा हो जाती है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने दोहना पच्चीसी क्षेत्र के लोगों की मांग पर गांव चिंडालिया में 33 केवी के नए पॉवर हाउस के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके अलावा सरकार ने गांव बलाना में भी 33 केवी के एक नए विद्युत सब स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके साथ ही गांव दोहना स्थित 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर के स्थान पर बड़ा ट्रांसफार्मर लगा कर क्षमता बढ़ाने का कार्य निर्णय लिया है। इसके साथ-साथ लंबे फीडरों को विभाजित करने का कार्य भी किया जा रहा है। बिजली निगम के अनुसार इन सभी कार्यों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है।

24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की तैयारी

बिजली निगम जिले के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की तैयारी में जुटा है। निगम की ओर से जिले के अधिकांश गांवों में यह तैयारी पूरी कर ली गई है। कुछ गांव ही ऐसे बचे हैं, जहां कार्य प्रगति पर है। म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत बिजली मीटरों को घरों के अंदर से उखाड़ कर बाहर खंबों पर लगाया जा चुका है। साथ ही केबल डाली जा चुकी हैं और खंबों को भी बदला गया है। साथ ही पुरानी जर्जर लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों की मरम्मत भी की जा रही है।

जिले के 70 से अधिक गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, नारनौल के अनुसार गांव चिंडालिया व बलाना में 33-33 केवी के विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जिले के करीब 50 सेशे अधिक गांवों के लोगों को बिना किसी पावर कट निर्बाध बिजली मिलने लगेगी। इसके अलावा गांव दोहना में 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के बाद आसपास के करीब 20 गांवों के लोगों की बिजली की समस्या दूर होगी। इस प्रकार इन कार्यों के पूरा हो जाने के बाद जिले के करीब 70 से अधिक गांवों के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। बिजली निगम कार्यकारी अभियंता अविनाश यादव ने बताया कि जिले में बिजली आपूर्ति सुधार के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में दो नए 33 केवी के विद्युत सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। साथ ही ट्रांसफार्मरों की भी क्षमता बढ़ाई जा रही है। ताकि लसौड़ को नियंत्रित कर उचित मात्रा में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    ओवर स्पीड बनी हादसे की वजह:बारात में दो कारों में सवार होकर ढाका ढाणी गए थे 7 दोस्त
    March 8, 2021
    बहादुरगढ़-रोहतक ग्रीन बेल्ट पर तीन दिन से लग रही आग, पड़ोस के घरों में धुएं से घुट रहा दम
    March 8, 2021