डायरेक्टर सतीश कौशिक बोले-सलमान खान से टाइम लेकर करेंगे ‘कागज’ की सक्सेस पार्टी का प्लान, ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी-5’ की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बनीएक्टर सतीश कौशिक और पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘कागज’ 7 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इसकी सफलता को लेकर अब डायरेक्टर सतीश एक सक्सेस पार्टी प्लान कर रहे हैं। इस बारे में सतीश ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में बताया। इस दौरान सतीश ने यह भी कहा कि वे सलमान खान के साथ आगे भी कई प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं। उन्होंने ‘कागज’ के अलावा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी कई बातें शेयर की हैं।
‘कागज’ ने दस दिन का टारगेट दो दिन में पूरा किया
सतीश ने कहा, “देखिए, हमें भी पूरी तरह से पता नहीं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सक्सेस का पैमाना क्या है। लेकिन जी-5 ने जो टारगेट दस दिन में रखे थे, वह ‘कागज’ ने दो दिन में ही पूरे कर लिए थे। उनका कहना है कि यह हमारी सबसे सक्सेसफुल फिल्म है। उन्होंने चार सप्ताह और पब्लिसिटी बढ़ा दी थी। पब्लिसिटी उसकी बढाएंगे, जो सक्सेसफुल हो। इसे एक सप्ताह के अंदर चार मिलियन लोग देख चुके थे। इसकी सफलता को लेकर सलमान खान भी खुश हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत खुश है। यह आम आदमी की कहानी थी, इसमें सिस्टम की कमजोरी को दिखाया गया है। ‘कागज’ टाइटल होने की वजह से लोग कनेक्ट हुए। इससे साबित हुआ कि किसी भी आयु वर्ग के स्टार को लेकर सक्सेसफुल फिल्म बना सकते हैं। यह जी-5 की अब तक की सबसे हिट फिल्म रही। काफी जगह ट्रेंड किया। अब तक सबसे ज्यादा देखी जाने वाली चार फिल्म में से यह चौथे नंबर पर रही।”
अनुपम खेर, अनिल कपूर और जावेद अख्तर का मिला पॉजिटिव रिएक्शन
डायरेक्टर ने आगे कहा, “इस फिल्म से पकंज त्रिपाठी को वाहवाही मिली। नई हीरोइन, नए कैमरामैन आदि को भी बहुत प्यार मिला। कई सालों से इस कहानी को लेकर बैठा था, मुझे लगता है कि उसका मुआवजा मुझे मिल गया। बोनी कपूर, अनिल कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर आदि से पॉजिटिव रिएक्शन मिला। पब्लिक ने भी बहुत प्यार दिया। उड़िया, तमिल, मलयालम, बंगाली, पंजाबी आदि ऐसी कोई भाषा नहीं, जिसमें सराहना भरे मैसेज न आए हों। बड़ी खुशी की बात रही कि सच्चे भारत की सच्ची कहानी को अच्छी प्रतिक्रिया मिली।”
सलमान खान के साथ दोबारा काम करना चाहूंगा
सतीश ने कहा, “सलमान खान ने इस फिल्म को बड़ा सपोर्ट दिया। आगे के प्रोग्राम बन रहे हैं, हम डेफिनेटली सलमान खान के साथ मिलकर दोबारा काम करना चाहेंगे। अभी डिसाइड नहीं किया है, पर उनसे मिलकर बातचीत करेंगे। 100% उनके साथ कुछ अच्छा काम करेंगे। अब तक हमने सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ और ‘कागज’ बनाई। दोनों माइलस्टोन फिल्म रहीं। मैं तो कहता हूं कि और लोगों को इस तरह से सपोर्ट करने आगे आना चाहिए।”
सलमान से टाइम लेकर सक्सेस पार्टी करेंगे प्लान
सतीश ने आगे कहा, “कोविड की वजह से ‘कागज’ की सक्सेस पार्टी डिले कर रहे हैं। ‘कागज’ की सक्सेस पार्टी सब लोग एक्सपेक्ट कर रहे हैं। पार्टी सिचुएशन थोड़ी बेटर हो जाए, तब पार्टी देने के बारे में सोचेंगे। अभी देखते हैं, सलमान खान से पहले टाइम लेंगे। उसके बाद कागज की सक्सेस पार्टी प्लान करेंगे।” बता दें कि ‘कागज’ सलमान खान के बैनर ‘SKF’ के तहत बनाई गई है।
फिल्मों की चल रही है शूटिंग
सतीश ने कहा, “अभी अनुपम खेर और मैंने एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। उसका वर्किंग टाइटल ‘द लास्ट शो’ है। हम दोनों दो दोस्त की भूमिका में आ रहे हैं। यह फिल्म हम दोनों के ऊपर है। इसे विवेक रंजन अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे हैं। रूमी जाफरी ने लिखी है। इसे अशोक पंडित, रूमी जाफरी, मैं और विवेक रंजन अग्निहोत्री मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। एक फिल्म थिएटर के बैकग्राउंड पर बेस्ड है, उसकी शूटिंग भी कर रहा हूं।”