बस सुविधा:शिवरात्रि व कुंभ काे लेकर राेडवेज डिपाे ने हरिद्वार के लिए चलाईं 8 स्पेशल बसें
March 8, 2021
मौसम का मिजाज:पश्चिमी विक्षाेभ के कारण 11 और 12 काे बारिश के आसार
March 8, 2021

ट्रेन में बढ़े यात्री:अब ट्रेनों में रोज बढ़ रही यात्रियों की संख्या, हाेली के मद्देनजर रिजर्वेशन वाले भी बढ़ रहे

ट्रेन में बढ़े यात्री:अब ट्रेनों में रोज बढ़ रही यात्रियों की संख्या, हाेली के मद्देनजर रिजर्वेशन वाले भी बढ़ रहेमार्च माह के बाद पहली बार चली बठिंडा रेवाड़ी ट्रेन दाेपहर 12:35 बजे शुक्रवार काे हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंची
रेलवे विभाग के अधिकारियाें काे अन्य ट्रेनाें काे भी चलवाना चाहिए
ट्रेनाें की संख्या बढ़ने के साथ ही यात्रियाें की संख्या भी बढ़नी शुरू हाे गई है। हिसार से जयपुर काे जाने वाली ट्रेन में अब 200 से अधिक यात्री रवाना हाे रहे हैं। पहले दिन मात्र 44 यात्री ही रवाना हुए थे। यही नहीं हाेली के मद्देनजर गाेरखधाम एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियाें की संख्या लगातार बढ़ रही है। मार्च माह के बाद पहली बार चली बठिंडा रेवाड़ी ट्रेन दाेपहर 12:35 बजे शुक्रवार काे हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

यहां से 12:40 बजे गंतव्य के लिए रवाना हाे गई। हालांकि ट्रेन में यात्रियाें की संख्या कम थी। रेवाड़ी ट्रेन के हिसार रेलवे स्टेशन से गुजरने के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए थे।रेलवे सूत्राें के अनुसार जयपुर, गाेरखधाम और काेटा काे जाने वाली ट्रेन में प्रतिदिन 50 से लेकर 100 यात्रियाें की संख्या बढ़ रही है। यात्री बिजेंद्र सिंह, मनाेरमा, महेश का कहना है कि ट्रेन में किराया भले ही बढ़ा हाे मगर अन्य रूट की ट्रेनाें काे भी विभागीय अधिकारियाें काे चलवाना चाहिए, ताकि यात्रियाें काे परेशानी न हाे। रेलवे सूत्राें के अनुसार जल्द ही अन्य ट्रेन भी चलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES