अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस:कोई कमजोर नहीं होता, लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाते हुए मेहनत करें ताे कामयाबी जरूर मिलती है- सेशन जजपलहेड़ी की बेटी बबीता त्यागी यूपी में सेशन जज, अभी लखनऊ में सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण की अध्यक्ष है
जज बबीता ने फरीदपुर के सरकारी स्कूल से 10वीं पास की
पलहेड़ी गांव की बेटी और हथवाला गांव की बहू बबीता त्यागी यूपी में सेशन जज हैं। वर्तमान में वे लखनऊ में सतर्कता आयोग एवं प्रशासनाधिकरण की अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता तिलकराम किसान हैं। पति मनोज त्यागी पानीपत कोर्ट में प्रेक्टिस करते हैं। जज बबीता ने फरीदपुर के सरकारी स्कूल से 10वीं पास की। वह गांव से पैदल ही स्कूल जाती थी।
वे कट्टे से बने थैले में किताबें-कॉपी लेकर स्कूल जाती थी, लेकिन जिंदगी में कुछ करने का ऐसा जनून था कि ये कभी उनकी राह में रोड़े नहीं बने। मॉडल संस्कृति स्कूल से 12वीं की। फिर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एलएलबी की गोल्ड मेडलिस्ट रही। बुराड़ी में मामा के घर रहकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में प्रेक्टिस की। 2000 में शादी होने के बाद पति के साथ पानीपत कोर्ट में प्रेक्टिस करने लगी। 2009 में यूपी में सीधे एडिशनल सेशन जज बनीं। 34 जजों के बेच की वह महिलाओं में टॉपर थी और उनकी दूसरी रेंकर हैं। कानपुर देहात में पहली पोस्टिंग हुई। अगस्त 2020 में प्रमोशन होने के बाद वह सेशन जज बन गई। उनकी दो बेटी हैं।
जज बबीता त्यागी से हुई बातचीत के मुख्य अंश