सख्ती:बिना सीट बेल्ट और ओवरस्पीड वाहन को 1 किलोमीटर दूर से कैच करेगा कैमरा
March 8, 2021
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सैन्य अधिकारियों की पत्नियों ने कहा:बार-बार ट्रांसफर,
March 8, 2021

कोई और न करे ऐसी अनदेखी: कीटनाशक के खाली डिब्बे में पानी भरकर पी गया युवक

कोई और न करे ऐसी अनदेखी:कीटनाशक के खाली डिब्बे में पानी भरकर पी गया युवक, कई दिन अस्पताल में रहने के बाद तोड़ा दमपानीपत में एक युवक की जहर के कारण मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह 4 मार्च खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। प्यास लगने पर उसने कीटनाशक के खाली हो चुके डिब्बे में पानी भरकर पी लिया। तबीयत खराब हुई तो आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल की ओर दौड़े। वहां 3 दिन के उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान जिले के गांव कुराड़ के नीतेश पुत्र देवेंद्र के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि नीतेश काे उसके पिता ने पहले गांव के डॉक्टर से दवाई दिलवाई और फिर हालत में सुधार नहीं होने पर उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां उपचार के दौरान रविवार को नीतेश की मौत हो गई।

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच के मुताबिक यह लापरवाही का नतीजा लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES